Home जांजगीर-चांपा राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित होने...

राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित होने वाले 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया

47
0

जांजगीर चाँम्पा(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व, खेलकूद मंत्री टंक राम वर्मा प्रवास पर जांजगीर चांपा जिले के दौरे पहुंचे हुए थे, इस दौरान उन्होंने चांपा के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित होने वाले 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और बाहर से आए हुए सभी प्रतिभागियों से मुलाकात करते हुए।
उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि बच्चे प्रतियोगिता में पूरे ईमानदारी से भाग लें। साथ ही खेल को खेल भावना से खेले और अच्छे खेल का प्रदर्शन करें। बता दे कि राज्य व क्षेत्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 1 व 2 सितंबर तक आयोजित होगी।
इसी तरह मंत्री टंक राम वर्मा ने चांपा क्षेत्र के कात्रेनगर स्थित भारतीय कुष्ट निवारक संघ का भ्रमण किया और वहां के संचालन कर्ताओं से मुलाकात करते हुए उनसे विभिन्न विषयो चर्चा की, इस मौके पर जांजगीर चांपा लोकसभा की सांसद कमलेश जांगड़े सहित बीजेपी के पदाधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here