Home रायपुर पर्युषण महापर्व पर मानव सेवा प्रकल्प निःशुल्क जयपुर पैर , श्रवण यन्त्र...

पर्युषण महापर्व पर मानव सेवा प्रकल्प निःशुल्क जयपुर पैर , श्रवण यन्त्र वितरण

48
0

श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में शीघ्र कृत्रिम हाथ वितरण शिविर 50 को जयपुर पैर व 50 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ दिए जावेंगे
श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में आज 6 सितम्बर को मधुर गायिका अनुषा गोलछा की प्रभुभक्ति होगी

रायपुर(विश्व परिवार)। खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणि प्रभ सूरीश्वर जी द्वारा प्रतिष्ठित श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी में पर्युषण पर्व के पावन अवसर पर धर्म आराधना के साथ ही मानव सेवा के कार्य किये जा रहे हैं । श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि जैन धर्म में मानव सेवा जीव दया करुणा का विशेष महत्व है । पर्युषण पर्व के अवसर पर पैर कटे दिव्यांगों को श्री विनय मित्र मण्डल व सेवा ग्रुप के सहयोग से जयपुर पैर प्रदान किए गए । इस हेतु पैर कटे भाई बहनों का परीक्षण कर वर्कशॉप में उनके नाप के कृत्रिम पैर बनाए गए । पैर कटने से जिंदगी थम सी जाती है पुनः पैर लगाकर उन्हें चलाया दौड़ाया जाएगा । आज सेवा ग्रुप के साथ मिलकर 4 दिव्यांगों नसीफ खान 43 वर्ष , रंजीत सिंग 65 वर्ष, हेमा साहू 30 वर्ष एवं भान सिंग साहू 60 वर्ष को विनय मित्र मण्डल के वर्कशॉप में निर्मित जयपुर पैर प्रदान किये गए । सेवा ग्रुप से ममता सुराना , राजकुमारी बाफना , कल्पना भन्साली , सीमा बाफना , कोकिला सुराना व हर्षा जैन उपस्थित थे । ट्रस्टी नीलेश गोलछा व टीकम जैन ने बताया कि बुजुर्गों को श्रवण यन्त्र दिए जा रहे हैं जिन बुजुर्गों को कम सुनाई देता है वे प्रातः श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर भैरव सोसायटी में सम्पर्क कर सकते हैं । महेन्द्र कोचर ने आगे बताया कि ट्रस्ट द्वारा शीघ्र ही हाथ कटे दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ देने निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जावेगा जिसमें 50 पैर कटे भाई बहनों को जयपुर पैर व 50 हाथ कटे दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ लगाए जाएंगे । ट्रस्टी जय सांखला व ड्रा योगेश बंगानी ने बताया कि प्रभु भक्ति की श्रृंखला में कल रात्रि निखिल सेठिया व निर्मल पारख की युगलबंदी ने मनमोहक प्रस्तुति दी । आज रात्रि 8 . 15 बजे से मंदिर प्रांगण में मधुर गायिका अनुषा गोलछा द्वारा दादागुरुदेव इक्तिसा व प्रभु भक्ति प्रस्तुत की जावेगी जिसके लाभार्थी तिलोकचंद शांति अशोक बरड़िया परिवार हैं । प्रतिदिन दादागुरुदेव इक्तिसा जाप व प्रभु भक्ति कार्यक्रम का संयोजन खरतरगच्छ महिला परिषद राष्ट्रीय संगठन मंत्री मंजू कोठारी द्वारा किया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here