Home रायपुर युवाओं ने बताए जैन होने के लक्षण

युवाओं ने बताए जैन होने के लक्षण

28
0

पर्यूषण पर्व के पहले दिन उत्तम क्षमा धर्म मनाया गया

रायपुर(विश्व परिवार)। दस दिनों तक चलने वाले दिगंबर जैन समाज के पर्वाधिराज पर्यूषण आरंभ हो चुके हैं। जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोग विशेष साधना, तप, व्रत, उपवास और भक्ति आराधना में लीन हैं। डीडी नगर स्थित श्री 1008 वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर में भक्तिमय माहौल के बीच सुबह 6.30 बजे से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही हैं। इंदौर से आए संगीतकार विकल्प जैन और राशि जैन की विशेष टीम के द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जा रही है। म्यूजिक दल की संगीतमयी धुनों के साथ बाल ब्रह्मचारी अरूण भैया के सानिध्य में श्री जी का अभिषेक और शांतिधारा कराई गई। उनके द्वारा पर्व की महत्ता को देखते हुए सोलहकारण पूजन, पंचमेरू पूजन, समुच्चय पूजन, दसलक्षण पूजन तथा दसलक्षण विधान सहित प्रथम दिवस उत्तम क्षमा धर्म की विशेष पूजाएं और महाअघ्र्य समर्पित कराए गए। उत्तम क्षमा धर्म के बारें में प्रवचन करते हुए अरूण भैया ने कहा कि क्षमा करने से परिणामों से सरलता आती है और मोक्ष मार्ग की तरफ प्रशस्त होते हैं। जबकि क्रोध करने से शरीर में कई तरह के विकृत हाॅर्मोन्स उत्पन्न होते हैं जो बीमारियों को पैदा करते हैं। इसके लिए क्षमा धारण करना चाहिए जो कि जैन धर्म का मूल है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में आदिश्वर महिला मंडल द्वारा युवा पीढ़ी के लिए आइए जाने कौन हैं जैन श्रावक आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। उन्होंने जैन श्रावक की पहचान और लक्षणों के बारे में बताया साथ ही जैन और जैनत्व के परिचायक मूल गुणों के बारे में भी अपने विचार रखे। जिसके तहत् देव पूजा, गुरू उपासना, स्वाध्याय, संयम, तप, दान, नित्य देव दर्शन, रात्रि भोजन का त्याग, पानी छानकर पीना, सप्त व्यसन परित्याग जैसे विषयों पर गंभीर चिंतन प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में तनिश जैन, रिद्धिमा जैन, लक्ष्य जैन, रितिका जैन, आभास जैन, अनन्या जैन, आहना, मानसी, अंशी, डाॅ.श्रेया जैन, संस्कार, अनुदिश तथा दर्शिल जैन ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की संयोजक वर्षा जैन व डाॅ. मंजुला जैन थीं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर डाॅ. विशाल जैन द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन सेवा समिति के नरेश जैन, विकास जैन, राजेश जैन, आशीष जैन, अनुराग जैन, एम के जैन, मनोज जैन, दीपक जैन, शशिकांत जैन सहित प्रभा जैन, नंदा जैन, श्रृद्धा जैन, ममता जैन, मीना जैन, अजंलि, कामाक्षी जैन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here