Home रायपुर सहकारिता विभाग छत्तीसगढ शासन के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक पंडरी...

सहकारिता विभाग छत्तीसगढ शासन के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक पंडरी शाखा में खोले खाते

34
0

रायपुर(विश्व परिवार)। ‘सहकार से समृध्दि’’ अंतर्गत सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्राथमिक सहकारी साख समितियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने हेतु की गई पहल के संबंध में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य की समीक्षा बैठक रायपुर में दिनांक 25/08/2024 को माननीय श्री अमित शाह, गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार द्वारा लिया गया, जिसमें निर्देशित किया गया है, कि सहकारी संस्थाओं एवं उनमें कार्यरत सभी अधिकारियों /कर्मचारियों का खाता सहकारी बैंकों में होना चाहिए। इसी संदर्भ में डॉ श्री सी. आर. प्रसन्ना, सचिव, सहकारिता विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आज छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित रायपुर के पण्डरी शाखा, रायपुर में अपना बचत खाता खोला गया। उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि सहकारी संस्थाओं एवं अन्य संस्थाओं के वेतनभोगी कर्मचारियों का बचत खाता शाखा में खोला जाये तथा अकृषि ऋण योजनाओं अंतर्गत आवास ऋण, भूखण्ड ऋण और व्यक्तिगत ऋण का प्रचार प्रसार किया जाकर आवंटित लक्ष्य की पूर्ति किया जाये और सहकारिता को अधिक सुदृढ़ बनाया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here