रायपुर(विश्व परिवार)। श्री चंद्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री मनीष जैन महामंत्री अमित गोईल ने विज्ञप्ति द्वारा बताया कि पर्युषण पर्व के चौथे दिन उत्तम शौच (शुचिता )धर्म की पूजा, अर्चना, विधान किया गया, श्रीजी के प्रक्षाल के पश्चात प्रथम कलश का सौभाग्य सी. ए. श्री देवेंद्र जैन एवं ईस्टे मनोरथ कलश का सौभाग्य श्री सुधांशु जैन को प्राप्त हुआ, विश्व शांति के लिए बीजाक्षरों से वृहद शांतिधारा का सौभाग्य समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री आज़ाद जैन परिवार एवं श्री आनंद, आशीष जैन बाबूलाल टाकीज परिवार को प्राप्त हुआ, शांतिधारा का पठन श्रीमती सुधा आज़ाद जैन द्वारा किया गया, आज भादपद्र शुक्ल अष्टमी को 1008 भगवान श्री पुष्पदन्त नाथ का निर्वाण महोत्सव बड़े ही धर्ममय वातावरण मे उपस्थित श्रावक, श्राविकाओं के द्वारा मनाया गया, सर्व प्रथम निर्वाण कांड का पठन कर, पूजा व मोक्ष कल्याणक का अर्घ समर्पित कर निर्वाण लाडू समर्पित किया गया, पर्युषण पर्व मे जबलपुर से आमंत्रित विदुषी विद्वान् दीदी आदरणीय स्नेहलता जी द्वारा बारह भावना एवं उत्तम शौच धर्म पर प्रवचन के माध्यम से विवेचना की गयी, समिति के अरविन्द जैन ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः से ही भक्तों की भीड़ जिसमे वृद्ध, युवा बच्चे महिलाएं पुरुष अभिषेक, पूजा, आरती के लिए एकत्र होकर धर्म ध्यान करते है, रात्रि मे आरती स्वाध्याय,व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते है, सभी वर्ग पर्युषण मे अपने अपने श्रद्धा व शक्ति अनुसार उपवास, एकासना व त्यागमय जीवन जीकर अपने कल्याण को अग्रसर रहते है, पर्युषण पर्व देश विदेश सभी स्थानों मे बड़े ही धूमधाम पूर्वक मनाये जाते है।