Home आरंग छत्तीसगढ़ के महापुरुषों पर आधारित कार्यशाला सम्पन्न

छत्तीसगढ़ के महापुरुषों पर आधारित कार्यशाला सम्पन्न

36
0

60 से अधिक कलाकारों ने लिया भाग

आरंग। शुक्रवार को चित्रोत्पला लोक कला परिषद द्वारा संस्कृति विभाग के सहयोग से तैयार किए गए छत्तीसगढ़ के महापुरुषों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन पर आधारित लोकगीत, नृत्य नाटक आदि का मंचन, कुर्मी भवन, चंदखुरी फार्म में प्रस्तुत किया गया।कार्यकम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता शोभा यादव तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका श्रीमती प्रभा यादव ने की।विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीमती इंद्राणी वर्मा,युवा कुर्मी समाज के अध्यक्ष संतोष वर्मा, फुटकर व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री मोहित वर्मा ने सहभागिता निभाई।दो दिवसीय यह कार्यशाला में लोक कलाकार राकेश तिवारी ने ग्राम चंदखुरी के प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.अनंत राम बर्छिहा के जीवन पर आधारित गीत प्रस्तुत किया।लोक गायक महेश वर्मा ने भाँचा राम पर,प्रभा यादव ने पंडवानी शैली में माता कौशल्या पर तथा डाक्टर राधा बाई के जीवन चरित्र को जनमानस के बीच रखा।राजेंद्र साहू ने भरथरी गीत के माध्यम से शहीद वीर नारायण सिंह के शौर्य को उजागर किया। वहीं बोडरा निवासी डाक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर ने शहीद वीरनारायण पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमें प्रमुख कलाकार संत फरिकार,नरेंद्र यादव,हेमलाल पटेल,सविता तिवारी,मोहन साहू, रत्ना श्रीवास सहित 60 से अधिक कलाकारों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here