Home सूरजपुर स्वक्ष रहे स्वस्थ्य रहे,स्वक्षता ही आरोग्य की जननी है – सत्यनारायण जायसवाल

स्वक्ष रहे स्वस्थ्य रहे,स्वक्षता ही आरोग्य की जननी है – सत्यनारायण जायसवाल

48
0

उत्कृष्ट कार्य संपादन करने वाले बच्चों को किया गया सम्मान

सूरजपुर(विश्व परिवार)।  जिला कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत प्रथम दिवस उपस्थित बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। द्वितीय दिवस स्वच्छता जागरूकता दिवस अंतर्गत उपस्थित बच्चों को हाथ धुलाई से होने वाले लाभ को बताते हुए प्रतिदिन भोजन से पूर्व तथा शौच से आने के बाद हाथों को अच्छे से धोने, जल संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण हेतु प्रेरित किया गया। शौचालय का उचित उपयोग, रख रखाव व साफ-सफाई को बताया गया। सामुदायिक सहभागिता दिवस अंतर्गत जल संसाधन की बर्बादी रोकना, कचरा प्रबंधन के प्रति समुदाय को प्रेरित करना, हरित शाला दिवस के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक खत्म करना, खाली पड़े स्थान पर अधिक से अधिक पौधारोपण कर उन्हें संरक्षण देना, जल की प्राकृतिक स्रोतों का संरक्षण एवं बढ़ावा देना। स्वच्छता सहभागिता दिवस अंतर्गत हाथ धुलाई एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में बताया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी सत्यनारायण जायसवाल रहे तो वही विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश कुमार अग्रवाल अध्यक्ष अलख सामाजिक गुणवत्ता मंच बिश्रामपुर एवं जिलाध्यक्ष आदिवासी विकास मंच, गोपाल राम जिला प्रभारी आदिवासी विकास मंच, राजाराम राजवाड़े, शिवकुमार विश्वकर्मा रहे। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सत्यनारायण जायसवाल द्वारा उपस्थित बच्चों को स्वच्छता अपनाने एवं औरों को भी स्वच्छ रहने हेतु प्रेरित करने को कहा। स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत चित्रकारी प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम निकिता विश्वकर्मा, द्वितीय टिकेश्वरी राजवाड़े, तृतीय वर्षा सिंह सांत्वना पुरस्कार के रूप में पायल राजवाड़े, सुनीता सिंह, रजवंती राजवाड़े, रूपा सिंह को, बालक वर्ग में प्रथम अभिषेक विश्वकर्मा, द्वितीय पीयूष यादव, तृतीय शिवम विश्वकर्मा रहे तो वही सांत्वना पुरस्कार कोमल राजवाड़े, धनेश्वर सारथी, घरभरन, शालू विश्वकर्मा व संजू देवांगन तथा स्वच्छता पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य संपादन हेतु बाल कैबिनेट के मंत्री रिंकी राजवाड़े, रूपा विश्वकर्मा, कलावती, चित्रकुमारी व सुनीता राजवाड़े को कापी-पेन देकर सम्मानित किया गया। रजनी विश्वकर्मा के माता श्रीमती गुड्डी बाई विश्वकर्मा एवं पिता शिव कुमार विश्वकर्मा को बालिका शिक्षा प्रोत्साहन अंतर्गत रजनी विश्वकर्मा का चयन बालिका आवासीय वॉलीबॉल अकादमी बिश्रामपुर में होने फलस्वरुप प्रोत्साहन स्वरूप ट्रेकशूट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी, शिक्षक रिजवान अंसारी, मध्याह्न भोजन सहायिका श्रीमती सुमित्रा राजवाड़े वह नान दईया सक्रिय रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here