Home रायपुर खादी महोत्सव प्रदर्शनीय का आज भव्य शुभारंभ

खादी महोत्सव प्रदर्शनीय का आज भव्य शुभारंभ

41
0

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी के कर कमलो द्वारा आज सायं 06 बजे किया जायेगा

रायपुर(विश्व परिवार)। स्वदेशी खादी महोत्सव का आयोजन ग्रास मेमोरियल ग्राउंड, काली माता मंदिर चौक, रायपुर में दिनांक 19 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक रहेगा। जिसमें देश के तकरीबन सभी राज्यों के बुनकरों की दस्तकारी हुई है। एक से बढ़कर एक नयाब कलेक्शन हथकरघा एवं हस्तशिल्प वस्तुओं का शहरवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, प्रदर्शनी में मेरठ के खादी कुर्ते, लखनऊ चिकन, कश्मीरी साड़ी बनारसी साड़ी हैदराबाद कॉटन साड़ी जैसे विभिन्न उत्पादों के साथ-साथ त्योहारो को देखते हुए सूती वस्त्रों की विशाल रेंज प्रदर्शनी संचालको द्वारा लाई गई है, एकमात्र स्थान स्वदेशी खादी महोत्सव’ चूंकी घर बैठे सभी राज्यों की वस्तुओं को काफी किफायती दामों पर एक ही छत के नीचे प्राप्त कर लेना वाकई शाहरवासियों के लिए एक का अनोखा अनुभव होगा। प्रदर्शनी में सभी स्थानों पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है हथकरघा वस्तुओं पर 10 प्रतिशत तथा हस्तशिल्प वस्तुओं पर 20 प्रतिशत तक की विशेष छूट संस्था द्वारा दिया जायेगा। संचालक अनुराग मिश्रा ने शहरवासियों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आए और इस छूठ का लाभ उठाएं प्रदर्शनी का समय सुबह 10ः00 बजे से लेकर के रात्रि के 10ः00 बजे तक ग्रास मेमोरियल ग्राउंड, काली माता मंदिर चौक, रायपुर में रहेगा। पर्किग सुविधा के साथ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here