Home बलौदाबाजार राजस्व मंत्री पर पैसे लेकर ट्रांसफर करने का आरोप लगाने वाले सिमगा...

राजस्व मंत्री पर पैसे लेकर ट्रांसफर करने का आरोप लगाने वाले सिमगा के तहसीलदार सस्पेंड

36
0

रायपुर/बलौदाबाजार(विश्व परिवार)। राजस्व मंत्री पर पैसे लेकर ट्रांसफर करने का आरोप लगाने वाले सिमगा के तहसीलदार नीलमणि दुबे को सस्पेंड कर दिया गया है। राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग के अवर सचिव ने आदेश जारी किया।
बता दें कि सिमगा के तहसीलदार नीलमणि दुबे ने तहसीलदार संघ के अध्यक्ष को राजस्व मंत्री के खिलाफ सार्वजनिक रूप से मीडिया में बयान दिया था। जिसमें उन्होंने मंत्री पर ट्रांसफर पोस्टिंग में पैसे लेने का आरोप लगाया था।
आदेश में कहा गया है कि तहसीलदार का आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा अधिनियम का उल्लंघन है। इस कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है। फ़िलहाल निलंबन अवधि में तहसीलदार को मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी मुख्यालय में पदस्थ किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here