Home रायपुर समाज के वरिष्ठों व प्रतिभाओं का हुआ सम्मान,सामूहिक क्षमावाणी व सम्मान समारोह...

समाज के वरिष्ठों व प्रतिभाओं का हुआ सम्मान,सामूहिक क्षमावाणी व सम्मान समारोह आयोजित

73
0

रायपुर(विश्व परिवार)। पर्वाधिराज पर्यूषण के आनंदपूर्वक संपन्न होने पर समाज के सभी लोगों के लिए सामूहिक क्षमावाणी एवं सम्मान समारोह डी डी नगर स्थित सामुदायिक भवन में श्री 1008 वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर सेवा समिति द्वारा प्रातः शनिवार को आयोजित किया गया। सेवा समिति के अध्यक्ष सिंघई नरेश जैन, सचिव विकास जैन व कोषाध्यक्ष सिंघई राजेश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में जैन समाज की संख्या कम होने के बाद भी सभी ने बढ़-चढ़कर अपनी धन संपदा का दान किया तथा नित्य पूजन, विधान अनुष्ठानों व भक्ति कार्यक्रमों में दसों दिन अपनी प्रतिभागिता दी। वहीं श्री दिगंबर जैन आदिश्वर महिला मंडल के माध्यम से महिलाओं एक से बढ़कर एक धार्मिक, समाजिक जागरूकता के कार्यक्रम प्रस्तुत में सहभागिता की। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ श्रेष्ठीजनों नरेश सिंघई, विमल जैन, मुलायम चंद जैन, निर्मल चंद जैन, पवन सेठी, शशिकांत जैन, अमृत लाल जैन को शाॅल, माला पहनाकर सम्मानित किया गया। पर्यूषण पर्व के ध्वजारोहण कर्ता चंद्रप्रभा जैन परिवार, अखंड ज्योति हेतु अनीता नीतेश जैन, प्रतिदिन होने वाली विशेष शांतिधारा के लिए डाॅ. विशाल तृप्ति जैन, विकास राजुल सिंघई, सुरेश चंद्र शुभम जैन, श्री नरेश, राजेश, वर्षा सिंघई, नरेश वंदना सिंघई, संजय तृप्ति जैन, दीपक डाॅली जैन, बाहुबली अमिता जैन, डाॅ आनंद निर्मल जैन, अशोक अनीता जैन, रविकांत मीना जैन, शशिकांत कमला जैन, महेंद्र कुमार नंदा जैन, अभिषेक कामाक्षी जैन, विमल कुमार अजय जैन, प्रवीण अमिता संघी, मनोज ममता जैन, यशवंत जया जैन, नीलेश रिचा जैन को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आदिश्वर महिला मंडल के दैनिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजकों वर्षा जैन, डाॅ. मंजुला जैन, राजुल जैन, प्रतिभा जैन, अनीता जैन, सुमन जैन, ममता जैन, मीता जैन, रश्मि जैन, दिगंबर जैन सेवा समिति, रिचा जैन, अभिषेक जैन, आदिश्वर महिला मंडल, अंजली जैन, डाॅली जैन, ज्योति जैन को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दस दिनों तक उपवास करने वाली साधिका कामाक्षी-अभिषेक जैन का विशेष सम्मान किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here