Home रायपुर लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक की 30 वीं वार्षिक आमसभा

लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक की 30 वीं वार्षिक आमसभा

24
0

लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्या. रायपुर की 30 वीं वार्षिक आमसभा मिलेनियम प्लाजा काम्पलेक्स जी.ई. रोड रायपुर स्थित बैंक परिसर में आयोजित की गई।

रायपुर(विश्व परिवार)। बैंक अध्यक्ष सत्यबाला अग्रवाल ने वर्ष 1994 में बड़े संघर्ष एवं अथक परिश्रम से कुछ महिलाओं को साथ लेकर 15 लाख रु. की अल्प पूंजी के साथ छत्तीसगढ़ राज्य की इस प्रथम महिला नागरिक सहकारी बैंक की स्थापना की, जो आज बढ़ते हुए लगभग 16,000 सदस्यों तक पहॅुंच गई है। बैंक की उत्तरोत्तर प्रगति बैंक अध्यक्ष श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल के अथक प्रयासों से ही संभव हो सकी है । उस समय जब महिलाओं का अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल होता था ऐसे समय में श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल ने कुछ महिलाओं को साथ लेकर गली, मोहल्ला व घर-घर जाकर लोगो से संपर्क कर लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक की स्थापना के अपने संकल्प को पूरा किया। बैंकिग के क्षेत्र में महिलाओं को सीधे सम्बद्ध कर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने में श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल की अग्रणी भुमिका रही है। इन सब उपलब्धियों को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कारों एवं सम्मानो से समय-समय पर पुरस्कृत किया जाता रहा है।
उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन बैंक अध्यक्ष श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल जी व संचालक मंडल के सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया जिसके पश्चात् सहकारिता गीत का गायन श्रीमती स्वाति अमिनए श्रीमती स्वाति शर्माए श्रीमती प्रीति श्रीवास एवं कु. जया निषाद के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। बैंक अध्यक्ष श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल जी ने कार्यक्रम के उद्बोधन में सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं अपनी यात्रा की इस कड़ी में 30 वर्ष पूर्व की अपनी स्मृतियों का उल्लेख करते हुए विभिन्न कठिनाईयों के बावजूद अपनी कभी न हार मानने की प्रेरणा व छत्तीसगढ़ के प्रथम महिलाओं द्वारा संचालित बैंक की स्थापना की चुनौतियों को विशेष रूप से याद करते हुए जीवन की सफलता का मूलमंत्र दिया कि केवल स्वप्न देखने से कार्य सफल नहीं होते उनके लिए अनवरत् प्रयास करना आवष्यक होता है। श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल जी ने बैंक के संचालक मंडल के सदस्यों, सीईओ एवं कर्मचारियों द्वारा कंधे से कंधा मिलाकर बैंक की उन्नति में सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।
श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल ने बैंक सदस्यों को इस वर्ष 9 प्रतिषत लाभांष देने की घोषणा की ।
लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक के सहायक प्रबंधक श्री संजय शर्मा जी ने बैंक की वर्ष 2023-2024 की उपलब्धियों व वर्ष 2025-26 हेतु प्रस्तावित बजट व वार्षिक कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की व साथ ही बताया कि 31.03.2024 को बैंक का अंश पूंजी 501.13 लाख रु., डिपाजिट 13623.21 लाख रु. ऋण एवं अग्रिम 7826.28 लाख रु., कार्यशील पूंजी 17201.80 लाख रु.रही तथा बैंक का शुद्ध लाभ 24.17 लाख रु. एवं सीआरएआर 23.97 प्रतिशत रहा एवं प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह हूरा जी द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए प्रगति प्रतिवेदन का विवरण प्रस्तुत किया गया।
बैंक अपने ग्राहकों को सी.बी.एस. के माध्यम से एस.एम.एस, आर.टी.जी.एस., एन.ई.एफ.टी व ए.टी.एम. कार्ड की सुविधा प्रदान कर रही है व मोबाईल बैंकिंग एवं आई.एम.पी.एस. की सुविधा शीघ्र प्रदान की जाएगी । मंच संचालन बैंक वरिष्ठ रोकपाल श्रीमती सिंधु परमार के द्वारा किया गया। बैंक के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह हूरा जी द्वारा धन्यवाद् ज्ञापन दिया गया। बैंक की वरिष्ठ स्टॉफ श्रीमती मौसमी गांगुली का देहावसान 01 दिसम्बर 2023 को हुआ, जिनकी स्मृति में 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम मंे लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक की उपाध्यक्ष श्रीमती सविता तराटे जी, संचालक, श्रीमती ज्योति अग्रवाल, श्रीमती मधू पटले, श्रीमती प्रेरणा भंडारी, श्रीमती कुसुम सिंघानिया एवं अन्य सदस्य श्री अश्विनी अग्रवाल, श्री विनय अग्रवाल, श्री शेषनारायण चन्द्रवंशी, श्रीमती सुधा चन्द्रवंशी तथा बैंक अधिकारी/कर्मचारी, श्रीमती संगीता राजपूत, श्री रफीक सिद्द्किी, श्री पंकज सिंह ठाकुर, श्री दीपक सिंह ठाकुर, श्रीमती स्वाति अमीन, श्रीमती स्वाति शर्मा, श्री अविषेक मोहन, श्रीमती प्रीति श्रीवास, कु. जया निषाद, श्री विभाष कुमार शर्मा, श्रीमती मीना आचार्या, व श्री दिलीप चौधरी उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here