Home देश-विदेश CREDAI के नैशनल कॉन्फ्रेंस 2024 का शुभारंभ सिडनी में

CREDAI के नैशनल कॉन्फ्रेंस 2024 का शुभारंभ सिडनी में

80
0

सिडनी(विश्व परिवार)। ऑस्ट्रेलिया: CREDAI (कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) का 22वां नैशनल कॉन्फ्रेंस NATCON 2024, आज सिडनी में शुरू हुआ। इस बार की थीम है “ELEVATE, INOVATE, INSPIRE,” जो रियल एस्टेट सेक्टर में नवाचार और प्रेरणा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चुनी गई है। इस आयोजन में देश-विदेश से लगभग 1200 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जो रियल एस्टेट और विकास की नई संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
CREDAI छत्तीसगढ़ से 25 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल इस कार्यक्रम में भाग ले रहा है। इस टीम का नेतृत्व श्री आनंद सिंघानिया कर रहे हैं, जिसमें विजय नाथानी, संजय रहेजा, रवि फतनानी, श्री रमेश राव, श्री संजय बघेल, राकेश पांडेय, सत्येंद्र अग्रवाल, संजना बघेल, सुनील चंद्राकर, संतोष लोहाना, विजय अग्रवाल, बृजेश साहू सहित अन्य सदस्य शामिल हैं।
NATCON 2024 का उद्देश्य रियल एस्टेट क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करना और नए विचारों का आदान-प्रदान करना है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न देशों से आए प्रतिष्ठित वक्ता अपने अनुभव और ज्ञान साझा करेंगे। इस आयोजन में नई तकनीकों, सतत विकास और उद्योग की चुनौतियों पर विचार-विमर्श होगा।
इस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य उद्योग को नवीनतम रुझानों और तकनीकों से अवगत कराना है, जिससे रियल एस्टेट क्षेत्र में गुणवत्ता और विकास को बढ़ावा मिल सके। CREDAI का यह आयोजन 26 सितंबर 2024 तक चलेगा, जिसमें अनेक कार्यशालाएँ, पैनल चर्चाएँ और नेटवर्किंग सत्र शामिल हैं।
उम्मीद की जा रही है कि इस सम्मेलन से प्रतिभागियों को न केवल ज्ञान मिलेगा, बल्कि वे नए व्यावसायिक संबंध भी स्थापित कर सकेंगे, जो उनके व्यवसाय के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। NATCON 2024 का यह मंच भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here