• दीक्षार्थियों की बिनौली यात्रा व गोदभराई में उमड़े जैन धर्मावलंबी
• भारत के बेटियों की राजधानी दिल्ली में होगी जैनेश्वरी दीक्षा
• वीरभूमि झांसी नगर आगमन पर निकली भव्य शोभायात्रा
• रथ और बग्गियों पर सवार दीक्षार्थियों का जगह जगह हुआ स्वागत सम्मान
झांसी(विश्व परिवार)। राष्ट्रयोगी जैनाचार्य श्री विमर्शसागर जी महामुनिराज के द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रही 12 ब्रह्मचारिणी बहनों सहित 1 ब्रह्मचारी भैया जी की भगवती जैनेश्वरी दीक्षा के पूर्व वीरभूमि झांसी नगर की स्थानीय जैन समाज के द्वारा समस्त 13 दीक्षार्थियों को रथ और बग्गियों पर बैठाकर भव्य बिनौली शोभायात्रा निकालकर जगह जगह स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर श्रीमति मंजू – एंजी हुकुमचंद जैन, श्रीमति कनिका – शशांक जैन को दीक्षार्थियों के धर्म के माता- पिता बनकर रथ के सारथी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। रानी लक्ष्मीबाई के स्वरूप में घोड़े पर सवार श्रीमति आकृति जैन शोभायात्रा में शामिल रहीं। इस दौरान वरिष्ठ व्यापारी नेता शैलेंद्र जैन के नेतृत्व व नगर निगम की उपसभापति प्रियंका साहु के मुख्य आतिथ्य में विकास जैन, रितु जैन, आदित्य जैन ने रानीमहल के पास शोभायात्रा का स्वागत किया। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष अभिनंदन मोदी के नेतृत्व में आलोक जैन विश्वपरिवार, अतुल जैन सर, देवेश जैन केडी, अखिल जैन सोनू, विकल्प जैन ने पुष्पवर्षा कर स्वागत सत्कार किया। पुलक जन चेतना मंच (गुदरी शाखा) के अध्यक्ष धरणेंद् जैन की अगुवाई में विशाल जैन गुदरी, अरुण जैन सिर्स, प्रभात जैन मार्वल, रविन्द्र जैन कामरेड, विवेक जैन नायक, दीपक जैन रेलवे, ने बजाजा बाजार में स्वागत सत्कार किया। समाजसेवी रवींद्र सिंघई, उषा जैन, विशाल सिंघई, दीपाली जैन ने खोवामण्डी में शोभायात्रा का स्वागत सत्कार किया। शोभायात्रा में डांडिया भक्ति नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जैन महिला मंडल के महिलाएं और बालिकाएं भक्ति नृत्य करते हुए चल रही थी। निर्णायक की भूमिका निभाते हुए श्रीमति रितु जैन (प्रेस) ने श्रीमति पूनम जैन, सारिका जैन, ऐना जैन के नवोदय बहु मंडल ग्रुप को प्रथम स्थान, महावीर ग्रुप कटरा को द्वितीय स्थान, जिनागम बहु मंडल ग्रुप को तृतीय स्थान दिया। बाकी समस्त प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। भव्य शोभायात्रा रानीमहल से प्रारंभ होकर सिन्धी तिराहा, मानिक चौक, बड़ा बाजार, गांधी रोड, खोवामंडी होकर कटरा बाजार स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के बाहर पहुंची जहां भव्य पांडाल में श्रीमति मधु – सुनील सिंघई, श्रीमति रिद्धि – यश सिंघई को बाल ब्रह्मचारिणी विशु दीदी की प्रथम गोदभराई का सौभाग्य प्राप्त हुआ। तत्पश्चात क्रमशः श्रीमति विमला – अजित कुमार जैन, श्रीमति सौम्या – रोहित जैन, श्रीमति लता – अरविन्द जैन, श्रीमति प्रभा – पदमचन्द मिट्ठ्या, आकृति- वरुण जैन, वैभव जैन सीपरी, रूपम जैन, प्रियंका जैन, निकिता जैन, दीपिका जैन, अंकिता जैन, शिवानी जैन, राखी जैन, समीक्षा जैन,मेघा जैन (विद्यापूर्ण बहु मंडल), लक्ष्मी जैन, अर्चना जैन, सारिका जैन, सविता जैन, कविता जैन, जयंती जैन (नेमीनाथ महिला मंडल), संगीता जैन (मॉम्स बेकरी), नीतू जैन सविता जैन, मीना जैन, अर्चना जैन, नेहा सर्राफ, निशा जैन, प्रियंका जैन (मंगलाचरण ग्रुप कटरा), पूर्णिमा जैन, श्वेता जैन, रखी जैन, संजना जैन, नीलिमा जैन, रागनी जैन , प्राची जैन, आकांक्षा सिंघई, मेघना जैन, शुभी जैन (जिनागम बहु मंडल) सहित हजारों जैन धर्मावलंबियों के द्वारा दीक्षार्थियों को गोद भराई की मांगलिक क्रियाएं संपन्न हुई। इस अवसर पर दिव्यांश जैन, सौरभ राज जैन, सावन जैन, शुभम जैन जैरी, रवि जैन, आग्रह जैन, शुभम जैन छोटू, अभिनाश मड़वैया, विवेक जैन भगतजी, पंचायत ऑडिटर राजकुमार भण्डारी, प्यावल तीर्थ मंत्री खुशाल जैन, पंचायत सदस्य रवीन्द्र जैन रेलवे, विमल जैन, सुनील जैन, पंकज जैन सीपरी, महेन्द्र जैन रेलवे, नवीनबाबू जैन, आशीष जैन नगरा, विकास जैन चिरगांव, नरेश जैन मल्लन, सुयोग भण्डारी, सत्येन्द्र जैन, धर्मेन्द्र जैन, श्रीमति रीता जैन, अंजू जैन, सिद्धि जैन, विशाखा जैन, रेखा जैन, सपना जैन, साधना जैन उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सौरभ जैन सर्वज्ञ एवम् आभार यश सिंघई व गौरव जैन नीम ने व्यक्त किया।