नई दिल्ली (विश्व परिवार)। हर कोई चाहता है कि उसका भविष्य वित्तीय रूप से सबसे अधिक सुरक्षित रहे, लेकिन इसके लिए बचत कर पाना आसान नहीं होता है । कई बार ऐसा भी होता है कि बचत करने के लिए बेहतर विकल्प को चुनना भी एक बड़ी समस्य बन जाती है ।लेकिन, आप चिंता न करें । आज हम आपको एक ऐसे विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप रोजना मात्र 50 रुपये बचाकर 10 लाख रुपये बना सकते हैं ।
लंबी अवधि में कम निवेश के बावजूद भी बेहतर रिटर्न पाने के लिए सबसे बेहतर विकल्प म्यूचुअल फंड को माना जाता है । इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि रोज 50 रुपये की बचत से आप पर ज्यादा वित्तीय दबाव (Financial Burden) भी नहीं पड़ेगा और अपने सभी खर्चों के बाद भी आसानी से इतनी बचत कर सकते हैं । आइए जानते हैं 50 रुपये की रोज बचाकर कैसे बना सकते हैं 10 लाख रुपये का फंड?