Home जयपुर   साधुओं की भैक्ष्यवृति में हमेशा सहयोग करना चाहिए -मुनि प्रणम्य सागर महाराज

साधुओं की भैक्ष्यवृति में हमेशा सहयोग करना चाहिए -मुनि प्रणम्य सागर महाराज

25
0

मुनि प्रणम्य सागर महाराज ससंघ का मधुवन टौकफाटक जैन मंदिर में जुलूस के साथ हुआ भव्य मंगल प्रवेश –
पार्श्वनाथ कथा में उमड़े श्रद्धालु – कीर्तिनगर के मंदिर में शुक्रवार को प्रातः 8.15 बजे होगी धर्म सभा – शनिवार को मालवीय नगर के श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के लिए होगा मंगल विहार

जयपुर(विश्व परिवार)। संत शिरोमणि आचार्य 108 विद्यासागर महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य अर्हम योग प्रणेता मुनि प्रणम्य सागर महाराज के मुखारबिन्द से गुरुवार को मधुवन टौकफाटक के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर दिगम्बर जैन मंदिर में कवि भूधरदास द्वारा विरचित पार्श्वनाथ पुराण का वाचन किया गया।
इससे पूर्व मुनि श्री ससंघ का गाजो बाजों के साथ मधुवन टौकफाटक के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। इससे पूर्व मुनि श्री जनकपुरी दिगम्बर जैन मंदिर से मंगल विहार कर बरकतनगर के मंदिर के दर्शन लाभ प्राप्त करते हुए मधुवन टौकफाटक मंदिर पहुचे ।मार्ग में जगह जगह मुनि संघ की श्रद्धालुओं द्वारा भव्य अगवानी एवं पाद पक्षालन किये गये। इस मौके पर आयोजित धर्म सभा में मुनि श्री के पाद पक्षालन एवं शास्र भेट मनोरमा देवी, सुनील, कमलेश, अनिल – सीमा छाबडा परिवार ने किये। । मुनि श्री ने पारस पुराण कथा का वाचन करते हुए 22 परिषह में से याचना व अलाभ परिषह के बारे में बताया।
मुनि श्री ने कहा कि सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान, और सम्यक चारित्र, जैन धर्म के त्रिरत्न कहलाते हैं और यह मोक्ष की ओर अग्रसर होने के तीन मुख्य आधार हैं। यदि मनुष्य इन तीनों तत्वों को अपने जीवन में आत्मसात कर लेता है, तो वह मोक्ष मार्ग पर अग्रसर होता है और धर्म के वास्तविक प्रभाव में आ जाता है। इसका मतलब है कि वह अपने जीवन को पवित्र और शांतिपूर्ण बना सकता है और जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति प्राप्त कर सकता है। मुनिजन कितनी भी गर्मी हो या सर्दी, सभी को समभाव से सहन करते हैं। हमें साधुओं की भैक्ष्यवृति में हमेशा सहयोग करना चाहिए। इनकी चर्या में सहयोगी बनना चाहिये।
इस मौके पर
राजस्थान जैन सभा जयपुर के मंत्री विनोद जैन कोटखावदा, राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, नेमीसागर जैन समाज के अध्यक्ष जे के जैन नेमीसागर, जनकपुरी जैन मंदिर के अध्यक्ष पदम चन्द बिलाला, राजीव जैन गाजियाबाद आदि ने मुनि श्री प्रणम्य सागर महाराज को श्रीफल भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर मंदिर बगरुं वालान के जैन समाज ने प्रमोद पहाड़िया के नेतृत्व में मुनि श्री को श्रीफल भेट कर मंदिर में पधारने का निवेदन किया ।
विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि इस मौके पर 2 अक्टूबर को मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में सवाई मान सिंह स्टेडियम पर होने वाले विशाल अर्हं ध्यान योग शिविर के बहुरंगीय पिंक पोस्टर का विमोचन किया गया। मीरा मार्ग के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष सुशील पहाड़िया एवं मंत्री राजेन्द्र सेठी, पदम चन्द बिलाला, प्रदीप जैन, विनोद जैन कोटखावदा, राजीव जैन गाजियाबाद, प्रमोद पहाड़िया, जे के जैन नेमीसागर, अनिल छाबडा आदि उपस्थित थे।
मंच संचालन मनोज जैन एवं अर्पित बडजात्या ने किया।
मधुवन मंदिर के प्रसार मंत्री अर्पित बडजात्या ने बताया कि कार्यक्रम में अक्षय मोदी, अनिल छाबड़ा, दिलीप कसलीवाल, कपूर चंद जैन, गौरव छाबड़ा आदि शामिल हुए।
तत्पश्चात सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मुनि संघ को आहार के लिए पडगाहन किया।
दोपहर में स्वाध्याय के बाद रेवाड़ी से आये हुए बच्चों का अभिनन्दन किया गया। सायंकाल आरती एवं गुरु भक्ति के आयोजन हुए।
विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि मुनि संघ शुक्रवार 27 सितम्बर को प्रातः 6.00 बजे मधुवन टौकफाटक जैन मंदिर से मंगल विहार कर कीर्तिनगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश होगा।
अध्यक्ष सुशील पहाड़िया एवं मंत्री राजेन्द्र सेठी ने बताया कि कीर्तिनगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में मुनि प्रणम्य सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में शुक्रवार , 27 सितम्बर को प्रातः 8.15 बजे श्री पार्श्वनाथ कथा का संगीतमय आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर आचार्य विद्यासागर महामुनिराज की पूजा एवं मुनि श्री प्रणम्य सागर महाराज के मंगल प्रवचन होगें। मुनि श्री की आहारचर्या प्रातः 9:40 बजे होगी। श्री जैन के मुताबिक दोपहर 2.00 बजे से मुनि श्री प्रणम्य सागर महाराज के सानिध्य में राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के तत्वावधान में सभी महिला मण्डलों, युवा मण्डलों, जैन सोश्यल ग्रुप्स, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप, युवा महासभा की जिला इकाई, सम्भाग एवं जोन पदाधिकारियों की मीटिंग रखी गई है।
इसी प्रकार सायंकाल 4.00 बजे से अन्य सभी समाजों के पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों की आवश्यक मीटिंग मुनि श्री के सानिध्य में रखी गई है।
श्री जैन के मुताबिक शनिवार 28 सितम्बर को प्रातः 6.00 बजे कीर्तिनगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से मालवीय नगर के सैक्टर 3 स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के लिए मंगल विहार होगा। जहां प्रातः 8.15 बजे से मुनि श्री प्रणम्य सागर महाराज के मंगल प्रवचन होगें ।जिसमें मुनि श्री पार्श्वनाथ कथा का वाचन करेगें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here