आरंग(विश्व परिवार)। स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन ने एसएसपी डॉ. संतोष सिंह को शाल-श्रीफल, आरंग पर केंद्रित पत्रिका और अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया।एसएसपी कार्यालय रायपुर पहुंच कर फाऊंडेशन के सदस्यों ने अभिनंदन किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष दूजेराम धीवर ने बताया कि डॉ. संतोष कुमार सिंह अपने मूल दायित्व कानून व्यवस्था के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रख्यात हैं।
श्री सिंह द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान ‘निजात’ जनजागरण अभियान न्यायधानी बिलासपुर में अपार सफलता के बाद अब राजधानी रायपुर में भी इसके अच्छे प्रतिसाद मिल रहे हैं। निजात से अपराध के आंकड़ों में कमी लाने की मुहिम स्वागतेय है।
महासमुन्द जिले में भी उन्होंने एसपी रहते हुए चाइल्ड फ्रेंडली पुलिसिंग की मिसाल पेश की। सर्वाधिक बच्चों को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इसके लिए ‘चैंपियनशिप ऑफ चेंज अवार्ड’ दिया गया था। रायगढ़ जिले में पदस्थापना के दौरान ‘संवेदना’ अभियान के लिए फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड व इंडियन पुलिस अवार्ड मिला। रायगढ़ में पदस्थापना के दौरान कोरोना काल में एक दिन में 12 लाख 37 हजार मास्क वितरण का लक्ष्य पूरा कर उन्होंने वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के साथ ही लाखों लोगों को जागरूक किया। अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय संस्था के द्वारा भी उल्लेखनीय सेवा के लिए आईएसीपी अवार्ड उन्हें दिया गया है। इस तरह के नवाचारों से पुलिसिंग और समाजसेवा का कार्य अनुकरणीय है। उनकी विचारधारा, नवाचार और समाजसेवी अभियानों से प्रभावित होकर पीपला फाउंडेशन ने नागरिक अभिनंदन किया। संयुक्त राष्ट्र के शांति प्रयासों से जुड़े विषय पर शोध पूरा करने पर उन्हें गत दिनों डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है। निश्चित तौर पर श्री सिंह नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत और यूथ आईकॉन हैं। एसएसपी संतोष कुमार सिंह नशा मुक्ति अभियान निजात को सफल बनाने में सहयोगी संस्था सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन की सहभागिता के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर पीपला के प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक आनंदराम पत्रकार श्री, अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल, सदस्य छत्रधारी सोनकर, समाजसेवी रवि विदानी पहुंचकर कार्यालय पहुंचकर सम्मानित किया।