Home बचेली एनएमडीसी, बचेली परियोजना के आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत...

एनएमडीसी, बचेली परियोजना के आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया

18
0

बचेली(विश्व परिवार)। एनएमडीसी, बचेली काॅम्प्लेेक्स में ’’स्वच्छता ही सेवा पखवाडा’’ कार्यक्रम के तहत दिनांक 27.09.2024 को विषय अनुरूप ’’स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’’ के अंतर्गत ग्राम पंचायत भांसी के बालक आवासीय पोटाकेबिन के छा़त्र, छात्राएँ एवं आस -पास के ग्रामीणों के साथ स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। जिसमे लग-भग 600 बच्चों और ग्रामीणों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त शाला के शिक्षकगणों ने भी इस कार्यक्रम मे भाग लिया।
इस पहल का प्रारम्भ परियोजना प्रमुख बी. वेंकटेस्वरलु के मार्गदर्शन से की गयी है, संचालन सीएसआर व कार्मिक विभाग द्वारा किया गया है।
इसी कड़ी में बचेली परियोजना के द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत सीएसआर विभाग, बचेली द्वारा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ रखने व स्वच्छ रहने से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र आचार्य महाप्रबंधक (कार्मिक) सीएसआर, एवं राकेश रंजन सहायक महाप्रबंधक एनएमडीसी, बचेली द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here