Home रायपुर सकल दिगम्बर जैन समाज रायपुर के इतिहास में सामूहिक क्षमावाणी पर्व का...

सकल दिगम्बर जैन समाज रायपुर के इतिहास में सामूहिक क्षमावाणी पर्व का आयोजन 29 सितम्बर रविवार को

150
0

रायपुर(विश्व परिवार)। जैन समाज के सबसे बड़े पर्व पर्वराज पर्युषण के पश्चात सभी जिनालयों के सदस्यगण परस्पर में क्षमावाणी का पर्व बड़े ही उत्साह व सरल व उदार मन से मनाते है इस आत्म शुद्धि के पावन पर्व के अवसर पर सभी परस्पर में एक दूसरे से गत वर्ष में हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना करते हैं एवं परस्पर में प्रेम भाव रखते हैं, पर्युषण पर्व का प्रारम्भ भी उत्तम क्षमा धर्म से होता है एवं अंत में क्षमावाणी पर्व के साथ ही संपन्न होता है, ये रायपुर के इतिहास में प्रथम वर्ष है जिसमे रायपुर के सभी मंदिरों के सदस्य गण एक स्थान पर एकत्र होकर सपरिवार ये महत्वपूर्ण क्षमावाणी पर्व मनाएंगे।

सामूहिक क्षमावाणी पर्व मनाने एवं सकल दिगंबर जैन समाज रायपुर को एक बैनर तले संगठित करने हेतु संत समाज शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के अनुयायी ब्रह्मचारी सुनील भैया जी (D.G.M.BSNL ) के सुविचार को सकार रूप देने के लिए दिनांक 29 सितम्बर 2024 रविवार को रायपुर के सेरिखेड़ी स्थित एस. एन पैलेस मे कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, जिसके अंतर्गत 12.30 बजे से विघ्ननाशक 108 श्री आदिनाथ भगवान की स्तुति का महाकाव्य भक्तामर स्त्रोत का पठन होगा, सभी परस्पर में छमा याचना करेंगे तत्पश्चात स्थानीय सभी मंदिरों की महिला समिति द्वारा ऐतिहासिक रूप से तैयार किये गए धर्ममय व शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी एवं अंत में उपस्थित सभी सपरिवार श्रावक, श्राविकाओं के लिए वात्सल्य भोज का आयोजन होगा, इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरा समाज एक परिवार का रूप ले लेगा, सकल जैन समाज के पदाधिकारियों ने दिगम्बर जैन समाज के सभी सदस्यों को इस ऐतिहासिक सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here