Home रायपुर रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी : त्योहारों को विशेष बनाने 30 नवंबर...

रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी : त्योहारों को विशेष बनाने 30 नवंबर तक चलेंगी 519 स्पेशल ट्रेनें, 26 ट्रेनें रहेंगी रद्द

23
0

रायपुर(विश्व परिवार)। रेलवे ने दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ के लिए यात्रियों को राहत दी है। कन्फर्म सीट उपलब्ध कराने के लिए देश भर में 519 स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। इसमें से 6 ट्रेनें बिलासपुर जोन को भी मिली हैं। इन ट्रेनों का संचालन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक होगा।
देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार जाते हैं। छठ पर्व यात्रियों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में दो-तीन महीने पहले से ही टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती है। स्पेशल ट्रेनों से इसमें कमी आएगी। हालांकि रेलवे ने 3 दिन पहले ही छत्तीसगढ़ की 26 ट्रेनों को कैंसिल किया है।
स्पेशल ट्रेनों में बढ़ोतरी
पिछले साल त्योहार पर स्पेशल ट्रेनों के 4,429 फेरे लगाए थे। इनके जरिए लाखों की संख्या में यात्रियों को सुविधा दी गई थी। इस बार स्पेशल ट्रेनों के फेरे की संख्या में और बढ़ोतरी की गई है। इसमें करीब 1500 फेरे बढ़ाए जाने की तैयारी है।
त्यौहारों के दौरान लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। यात्रियों की भारी भीड़ को सुगम और आरामदायक बनाने के लिए दो महीने के दौरान 519 स्पेशल ट्रेनें लगभग 6000 फेरे लगाएंगी। रेल प्रशासन का दावा है इन ट्रेनों में बड़ी तादाद में यात्री सफर करेंगे।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां-
2 से 10 अक्टूबर तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटनी-जबलपुर- नैनपुर- बालघाट-गोंदिया होकर चलेगी।
2 से 10 अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-बालघाट- नैनपुर-जबलपुर-कटनी-बरौनी होकर चलेगी।
रद्द होने वाली गाड़ियां
30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
1 से 12 अक्टूबर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रह रहेगी।
2 से 12 अक्टूबर 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस राह रहेगी।
2 से 11 अक्टूबर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3 से 12 अक्टूबर तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
1 से 9 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रह रहेगी।
2 से 10 अक्टूबर तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4, 7, 9 और 11 अक्टूबर को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशाल रह रहेगी।
5, 8, 10 और 12 अक्टूबर को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
3,7 और 10 अक्टूबर को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीच रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4,8 और 11 अक्टूबर को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस रह रहेगी।
4.8 और 11 अक्टूबर को दूर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5, 9 और 12 अक्टूबर को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6 और 8 अक्टूबर को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग- कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7 और 9 अक्टूबर को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6 अक्टूबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7 अक्टूबर को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रह रहेगी।
3 और 10 अक्टूबर को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रह रहेगी।
5 और 12 अक्टूबर को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3 से 11 अक्टूबर तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रह रहेगी।
3 से 11 अक्टूबर तक चंदिया रोह से चलने बाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
5, 8, 10 और 12 अक्टूबर को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
5, 8, 10 और 12 अक्टूबर को अनूपपुर से चलने वाली 05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रह रहेगी।
2 से 11 अक्टूबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रह रहेगी।
3 से 12 अक्टूबर तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here