Home भिलाई उड़िया समाज के लोगों की मेहनत और ईमानदारी बेमिसालः बघेल

उड़िया समाज के लोगों की मेहनत और ईमानदारी बेमिसालः बघेल

23
0

अभा उड़िया समाज का नुआखाई मिलन समारोह आयोजित

भिलाई(विश्व परिवार)। अखिल भारतीय उड़िया समाज का नुआखाई और पारिवारिक मिलन समारोह सामाजिक भवन खुर्सीपार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल थे। अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने की। विशिष्ट अतिथि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन थे।
मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने कहा कि उड़िया समाज निरंतर प्रगति कर रहा है। इस समाज के लोगों की मेहनत और ईमानदारी बेमिसाल है। समाज की ओर से आए मांग को उन्होंने शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि उड़िया समाज में जागरूकता बढ़ी है। ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने में पश्चिम ओडिशा का अहम योगदान रहा है। आने वाले समय में उड़िया समाज भिलाई दुर्ग में विशिष्ट पहचान स्थापित करने में सफल होगा। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि उड़िया समाज से अनेक आइएएस और आइपीएस देश भर में हैं। भिलाई दुर्ग के उड़िया समाज में भी सकारात्मक बदलाव आया है। समाज को एकजुट रहने की जरूरत है। कार्यक्रम में राजनांदगांव से आए वेटलिफ्टर प्रियांशु सोनवानी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज के प्रतिभावान बच्चों ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देकर सबका मनमोहन लिया। करीब 50 बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। इस दौरान समाज में प्रदेश अध्यक्ष जेएम तांडी, महासचिव टीके निहाल, कोषाध्यक्ष दीनबंधु तांडी, शिक्षाविद राजेंद्र नाग, अर्जुन बेहरा, संजय सोनवानी, रामचंद्र बेहरा, दयानिधि विभार, दीपक सोना, आशीष नंदा, अर्जुन विभार, शंकर निहाल, राम कुमार, मनोज दीप, संगठन मंत्री रतन तांडी, दिलीप तांडी, हेतुराम, उमेश, सुभाष जगत, धर्मेंद्र सिक्का, जयंती महानंद, चितरू, आनंद विभार, जितेंद्र हरपाल, बलराम बाग, ज्योति कुमार, मालती विभार, साधना बेहरा, पद्मा तांडी, गोंदा मोगराज, रतनी, रमेश तांडी, दीपक कुमार, खुशबू कुमार, राजेश नाग, सुरेश बाग, राजू तांडी, किशोर मोगराज, शंकर कुमार, यशवंत समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here