Home नई दिल्ली ओखला के सरकारी विद्यालय में पृथक फाउंडेशन के साथ मिलकर “स्वभाव स्वच्छता...

ओखला के सरकारी विद्यालय में पृथक फाउंडेशन के साथ मिलकर “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” अभियान का आयोजन

36
0

छात्राओं ने “स्वच्छता ही सेवा” के विषय पर कला के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशीलता को दर्शाया

नई दिल्ली(विश्व परिवार)। राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय, हरकेश नगर,ओखला फेस 2 में इस्पात मंत्रालय और पृथक फाउंडेशन के साथ मिलकर “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता (4 एस)” अभियान का आयोजन किया गया। इस्पात मंत्रालय के उप सचिव श्री सुभाष कुमार, पृथक फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अभय राज सिंह, विद्यालय की प्राचार्य सुश्री शीतल और अन्य अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
इस दौरान विद्यालय की 200 छात्राओं ने कला के माध्यम से “स्वच्छता ही सेवा” के विषय पर अपनी अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशीलता को दर्शाया।
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जोर देकर कहा था कि किस तरह स्वच्छता दैनिक जीवन का मूलभूत पक्ष बन चुकी है और यह देश भर में लोगों के बर्ताव में महत्वपूर्ण बदलाव ला रही है। इस वर्ष का विषय “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता (4 एस) 2024” लोगों के आचार व्यवहार में आ रहे बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है। स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता (4 एस) अभियान 3 प्रमुख बिंदुओं पर आधारित है – 1. स्वच्छता की भागीदारी 2. संपूर्ण स्वच्छता 3. सफाई मित्र सुरक्षा शिविर।

पृथक फाउंडेशन के अध्यक्ष ने इस अवसर पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि संपूर्ण पृथक फाउंडेशन परिवार की ओर से हम इस्पात मंत्रालय और सेल की टीम को हार्दिक धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने कार्यक्रम को लागू करने, इसके लिए आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था करने और कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए सहयोगी साझेदार के रूप में पृथक फाउंडेशन को चुना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here