Home रायपुर रायपुर पहुंचे भारतीय सेना के जवानों का कलेक्टर व SSP गुलाब देकर...

रायपुर पहुंचे भारतीय सेना के जवानों का कलेक्टर व SSP गुलाब देकर और माला पहनाकर किया स्वागत

18
0

रायपुर(विश्व परिवार)। साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए भारतीय सेना के जवानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भी रायपुर रेलवे स्टेशन में सैकड़ो की संख्या में जवानों रायपुर पहुंचे। जिनका कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह व SSP संतोष सिंह ने गुलाब देकर और माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान जवानों में भी खूब उत्साह देखने को मिला।
बता दे जिला प्रशासन और इंडियन आर्मी 5 व 6 अक्टूबर को विशेष कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इसका नाम ‘नो योर आर्मी’ रखा गया है। इसमें भारतीय सेना के बारे में युवाओं को आम नागरिकों को जानने का मौका मिलेगा। इस मेले में सेना के विभिन्न विंग का समावेश भी देखने को मिलेगा। मेले में शामिल होने के लिए भारतीय सेना के जवानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। छत्तीसगढ़ में होने वाला ये अनोखा आयोजन है। इसमें आम जनता को सेना के बारे में करीब से जानने का मौका मिलेगा। स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स को इसे दिखाने की व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम स्थल पर भारतीय सेना के हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन होगा। इनमें की टैंक्स, इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स, आर्टिलरी गन्स और एयर डिफेन्स गन्स दिखाई जाएंगी। कार्यक्रम के दूसरे और अंतिम दिन 5 अक्टूबर की शाम सेना के बैंड द्वारा दीनदयाल उपाध्याय सभागार में एक भव्य म्यूजिकल शो का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें जबलपुर और वाराणसी से आए मिलिट्री बैंड्स शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here