Home रायपुर समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर...

समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर को जेसीआई का सर्वोच्च सम्मान “कमल पत्र”

23
0
  • जेसीआई ने डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर को सर्वोच्च सम्मान “कमल पत्र” से सम्मानित किया

रायपुर(विश्व परिवार)। जेसीआई रायपुर संगवारी द्वारा वृंदावन हॉल सिविल लाइन रायपुर में भव्य एवं प्रतिष्ठित कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जेसीआई रायपुर संगवारी का पीआर प्रोग्राम “धरोहर” में जेसी डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर को जेसीआई का सर्वोच्च सम्मान “कमल पत्र” से सम्मानित किया गया।
भारतीय जूनियर चैंबर के अध्यक्ष जैसी कमल सहारन की स्मृति में प्रतिवर्ष एक जेसी को उनकी अनवरत सेवा और उपलब्धि के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च जेसी सम्मान वर्ष 2024 में इस सर्वोच्च सम्मान के लिए डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर को प्रदान किया गया जिनकी जेसी यात्रा गौरवपूर्ण है। आपने छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को प्रदेश के साथ देश विदेश में बहुत ही गरिमा पूर्ण प्रदर्शित किए हैं इसके साथ मानवता की सेवा, वृद्ध जन माता पिता की सेवा, बच्चों एवं महिलाओं केसर्वांगीण विकास के लिए कार्य, कोरोना काल में जन सेवा ही प्रभु सेवा है की युक्ति को चरितार्थ करते हुए मानवता और मुक प्राणियों की सेवा देखभाल, बंधुता समानता तथा न्याय प्रिय दायित्वों के निर्वहन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है एवं सामाजिक कुरीतियों, अंधविश्वास, जाति भेद, नशा मुक्ति, अज्ञानता, असमानता, विषमता एवं शोषण के खिलाफ जन जागृति, पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण, वायु प्रदूषण, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से बचाव के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहे है।
रायपुर जिला के ग्राम बोड़रा के प्रतिष्ठित चंद्राकर परिवार में जन्मे शत्रुघ्न चंद्राकर एवं श्रीमती कमला देवी चंद्राकर के सुपुत्र डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर आप छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति को नित नई ऊंचाइयों पर ले जाने हेतु निरंतर कार्यरत है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं सफल उद्यमी माननीय राजेश अग्रवाल जी ने कहा की डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर को वर्ष 2024 का अति विशिष्ट सम्मान “कमल पत्र” अवार्ड से सम्मानित करते हुए जेसीआई रायपुर संगवारी परिवार अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
कार्यक्रम अमिताभ दुबे फाउंडर अखिलेश शर्मा, अध्यक्ष कुसुम साहू श्रद्धा नायक, हितेंद्र साहू, वेंकट राव, विपीन अग्रवाल,चंद्रकांत देवांगन, भास्कर जी हितेश साहू अमित बलवानी, सुनील अहलानी, कुलेश्वर जी, मनोज जी आदि विशेष रूप से पूरे कार्यक्रम में सहयोग किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here