Home लखनऊ मुख्यमंत्री योगी ने कहा, विरोध के नाम पर अराजकता स्वीकार नहीं, दुस्साहस...

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, विरोध के नाम पर अराजकता स्वीकार नहीं, दुस्साहस किया तो चुकानी पड़ेगी कीमत

22
0
  • त्योहारों के दृष्टिगत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
  • पुलिस को निर्देश, कानून के विरुद्ध कार्य करने वालों के साथ सख्ती से निपटें

लखनऊ(विश्व परिवार)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसी भी जाति, मत-मजहब या संप्रदाय से जुड़े हुए ईष्ट देवी-देवता, महापुरुषों अथवा साधु-संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
त्योहारों के दृष्टिगत सोमवार को मुख्य सचिव, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह, एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर मत, संप्रदाय की आस्था का सम्मान होना चाहिए। महापुरुषों के प्रति प्रत्येक नागरिक के मन में कृतज्ञता का भाव होना चाहिए, लेकिन इसके लिए बाध्य नहीं किया सकता और जबरन किसी पर थोपा भी नहीं जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here