Home Korba 295 करोड़ रुपये बोनस बाँटेगा एसईसीएल, दशहरा से पहले मिलेगी राशि

295 करोड़ रुपये बोनस बाँटेगा एसईसीएल, दशहरा से पहले मिलेगी राशि

27
0
  • प्रत्येक कर्मचारी को किया जाएगा 93,750 रुपए के बोनस का भुगतान

कोरबा(विश्व परिवार)। एसईसीएल ने दशहरा से पहले अपने कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दे दिया है। कंपनी द्वारा अपने 36000 से अधिक कर्मियों को लगभग 295 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा रहा है। कंपनी के प्रत्येक कर्मी के खाते में 93,750 रुपए के बोनस (परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड) के रूप में पहुंचेगे।
पिछले वर्ष एसईसीएल द्वारा कर्मियों को 93,750 रुपए के बोनस का भुगतान किया गया था और इस प्रकार इस वर्ष के बोनस में 10: से अधिक की वृद्धि हुई है। वर्ष 2010 में कर्मियों को बोनस के रूप में 17,000 रुपए मिले थे और पिछले 12 वर्षों में कर्मचारियों के बोनस में 5 गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। अगर पूरे कोल इण्डिया को देखा जाए तो यहाँ दो लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। इस प्रकार इन कर्मचारियों के मध्य 1850 करोड़ से अधिक की राशि का वितरण होगा। कोल इंडिया (सीआईएल) एवं अनुषांगिक कंपनियों सहित सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) के कामगारों का बोनस तय करने हेतु नई दिल्ली में हाल ही में बैठक आहूत की गई थी जिसमें कोल इण्डिया प्रबंधन व यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित रहे थे। दिवाली से पहले बोनस पाकर सभी कर्मीगण अत्यंत हर्षित नजर आए और बोनस के समयोचित भुगतान के लिए उनके द्वारा प्रबंधन को धन्यवाद दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here