Home राजनांदगांव पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू नवनिर्मित धर्मशाला भवन लोकार्पण में शामिल होगें

पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू नवनिर्मित धर्मशाला भवन लोकार्पण में शामिल होगें

40
0

राजनांदगाँव(विश्व परिवार)। जिला राजनांदगांव के सुकूलदैहान समीपस्थ ग्राम पेंडरी में दिनांक 10 अकटूबर 2024 दिन- गुरुवार दोपहर समय- 02.00 बजे छत्तीसगढ़ राज्य शासन अंतर्गत धार्मिक न्यास, धर्मस्व विभाग एवं पर्यटन बोर्ड के माध्यम से एतिहासिक सदगुरु कबीर मंदिर/आश्रम हेतु नवनिर्मित धर्मशाला कक्ष लागत राशि 10.00 लाख रुपये की निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है जिसका विधिवत् लोकार्पण किया जाएगा, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू पूर्व गृहमंत्री, जेल लोकनिर्माण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व पर्यटन बोर्ड के पावन करकमलों दवारा सपंन होगी। अध्यक्षता- दलेशवर साहू विधायक डोंगरगांव, और विशेष अतिथि :-भागवत साहू अध्यक्ष ग्रामीण जिला काग्रेंस कमेटी राजनांदगांव, गुलाब वर्मा, उपाध्यक्ष जिला काग्रेंस कमेटी राजनांदगांव, महेंद्र यादव सदस्य जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14, सुरेश सिन्हा अध्यक्ष, ग्रामीण ब्लाक काग्रेंस काग्रेंस कमेटी राजनांदगांव, अनिता रामखिलावन साहू सदस्य जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 25 डोंगरगढ, अनिता तामेशवर वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत पेंडरी, मिथलेश सिन्हा उपसरपंच एवं समस्त पंचगण, नेतराम साहू ग्राम पटेल पेंडरी इस शुभ अवसर पर परम पूज्य महात्मा लेखचंद साहेब , ज्योति कुंज कबीर आश्रम मुरमुंदा कुम्हारी दुर्ग अपने संत मंडली के साथ पधारेगे। ज्ञात हो कि सदगुरु कबीर आश्रम में विगत दस वर्षों से गुरुपूर्णिमा चातुर्मास पर्व से देव उठनी एकादशी तक आध्यात्मिक दिव्य सत्संग एवं नवनिर्मित धर्मशाला भवन लोकार्पण समारोह के पावन उपलक्ष्य पर छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम पुराणिक साहू कृत लहरगंगा की प्रस्तुति देंगे। यह जानकारी सदगुरु कबीर आश्रम पेंडरी के अध्यक्ष फ लेश कुमार साहू जी ने दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here