रायपुर(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ में पहली बार उच्च शिक्षा विभाग ने प्राइवेट कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के लिए सेंट्रलाइज्ड नीति लागू की है. स्वाध्यायी विद्यार्थी नीति 2024 के बारे में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव प्रसन्ना आर ने बताया, पहले यूनिवर्सिटी लेवल पर नीति निर्धारण होता था. अब राज्य स्तर पर सेंट्रलाइज्ड किया गया है. प्रवेश से लेकर पढ़ाई, परीक्षा, मूल्यांकन, असाइनमेंट, वार्षिक अकादमिक कलैंडर सब तय कर दिया गया है. सेंट्रलाइज्ड नीति से अब प्राइवेट यूनिवर्सिटी व कॉलेजों की मनमानी पर लगाम लगेगी.