रायपुर { विश्व परिवार } : भारत स्काउट एंड गाइड छत्तीसगढ़ जिला संघ दुर्ग के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा के आदेशानुसार दिनांक 3 से 6 अक्टूबर तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसमादा में जिला स्तरीय टोली नायक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में 148 स्काउट गाइड ने भाग लिया । शिविर में टोली नायकों के दायित्व, पेट्रोल इन काउंसिल, पेट्रोल कॉर्नर , मानसभा, लीडरशिप स्किल ,स्काउटिंग स्किल ,कैंफायर, टेंट पिचिंग ,टेंट लेआउट, गैजेट्स निर्माण, पेट्रोल पायनियरिंगआदि के विषय में प्रशिक्षण प्रदान किया गया । शिविर में श्री अशोक कुमार देशमुख, जी आर वर्मा, बी डी वैष्णव, श्री मोहन लाल साहू,अमिता हरमुख माया पेटकर नोमिन साहू , कल्पना शुक्ला दुर्गेश शुक्ला एवं अन्य स्काउटर गाइडर के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया । शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत सभापति लक्ष्मी साहू के द्वारा किया गया था । महाशिविर ज्वाल कार्यक्रम में संजय बोहरा जी ने बच्चों को अपना मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्रदान किया । शिविर में विवेकानंद ओपन रोवर क्रू के रोवर्स एवं इंदिरा ओपन रेंजर टीम के रेंजर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा।