झांसी(विश्व परिवार)। पर्यूषण पर्व उपरांत वार्षिक कालसभिषेक के क्रम में आज कैलाश रेसिडेसी स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में वार्षिक कालसभिषेक एवं विमान उत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर पर चतुर्मासरत आचार्य विशद सागर जी महाराज ससंग मौजूद रहे।
आरंभ में श्री जी की प्रतिमा को विमान की में विराजमान कर बैंड बाजा के साथ शोभायात्रा के रूप में कैलाश रेजिडेंसी से महाकाली विद्यापीठ मार्ग से अजय एंक्लेव के विभिन्न मार्गो से होकर वापस कैलाश रेजिडेंसी लाया गया। जहां यह शोभायात्रा धर्म सभा में परिवर्तित हो गई।
इस अवसर पर विद्वान प्रदीप शास्त्री जी द्वारा भगवान के अभिषेक एवं शांतिधारा कराई गई।
सभा में आचार्य श्री विशद सागर जी ने लोगों से धर्म की राह पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने आगामी 11 अक्टूबर को दीनदयाल सभागार में आयोजित दीक्षा समारोह की जानकारी भी दी। इस अवसर पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने सहभागिता की।
सभा का संचालन प्रमोद जैन वैरायटी एवं आभार महामंत्री चक्रेश जैन ने व्यक्त किया।