Home रायपुर भारतीय डाक विभाग द्वारा 07 से 11 अक्‍टूबर तक मनाया जा रहा...

भारतीय डाक विभाग द्वारा 07 से 11 अक्‍टूबर तक मनाया जा रहा है राष्ट्रीय डाक सप्ताह

48
0
  • राज्‍यस्‍तरीय पत्र लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं महिमा सिन्हा, संस्कृति एवं तनिष्का यादव को किया गया पुरस्कृत

रायपुर(विश्व परिवार)। भारतीय डाक विभाग द्वारा 07 से 11 अक्‍टूबर, 2024 तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभाग द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया था । इस प्रतियोगता के राज्यस्तरीय विजेताओं महिमा सिन्हा को पच्‍चीस हजार रूपए, संस्कृति को दस हजार रूपए एवं तनिष्का यादव को पांच हजार रूपए के नगद पुरस्‍कार से दिनेश कुमार मित्री, निदेशक डाक सेवाएं, मुख्‍यालय, रायपुर के हाथों पुरस्कृत किया गया । इसके अलावा दुर्ग में पोस्टाथन का आयोजन भी किया गया ।
आज विश्व डाक दिवस-दिनांक विश्व डाक दिवस के उपलक्ष्य में सभी प्रमुख कार्यालयों में बैनर पोस्टर इत्यादि का प्रदर्शन किया जा रहा है । ‘देश भर में लोगों को सशक्त बनाने तथा संचार को सक्षम बनाने के 150 वर्ष’ की थीम के आधार पर पैदल यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से ‘फिट पोस्ट, फिट इंडिया’ का संदेश पहुँचाया जा रहा है, साथ ही ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के लिए वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया ।
10 अक्‍टूबर को अन्त्योदय दिवस के अवसर पर समाज के गरीब, पिछड़े वर्ग सबको अवसर प्रदान करने एवं आगे बढ़ाने हेतु क्या किया जा सकता है इस पर चर्चा किया जावेगा, इस हेतु राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के साथ मिलकर विशेष सत्र का आयोजन किया जावेगा। आधार एनरोलमेंट एवं अपडेशन हेतु ग्रामीण, शहरी एवं दूर दराज के क्षेत्रों में कैंप का आयोजन किया जावेगा।
11 अक्‍टूबर को वित्तिय सशक्तिकरण दिवसके अवसर पर बालिकाओं के उज्जवल भविष्य को केंद्रित करते हुए अधिक से अधिक सुकन्या समृद्वी खाता खोले जाने का प्रयास किया जावेगा एवं महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए महिला सम्मान बचत पत्र के खाते भी खोले जायेंगे। समस्त उपसंभाग में कम से कम 3 डाक चौपाल का आयोजन किया जावेगा। डाक चौपाल के माध्यम से डाक जीवन बीमा/ग्रामीण डाक जीवन बीमा का भी व्यवसाय अर्जित किया जावेगा। वित्तीय साक्षरता सत्र का आयोजन किया जावेगा ।
इसके पूर्व 07 अक्‍टूबर को मेल और पार्सल दिवस के असवर पर मेल और पार्सल दिवस पर बल्क ग्राहकों के साथ कस्टमर मीट का आयोजन किया गया। ग्राहकों को योजना के तहत की गयी नई पहलों के बारे जानकारी दी गई। डाक और पार्सल भेजना तथा दी जाने वाली सेवाओ के बारे में उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त की गई । डाकघर निर्यात केन्द्र पर जागरुकता कार्यक्रमः- निर्यातकों के लिए कार्यशाला का आयोजन तथा डाकघर निर्यात केंद्र द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं और लाभों के बारे में लोगो को जागरुक किया गया और 08 अक्‍टूबर को फिलाटेली (डाक टिकट संग्रहण) दिवस के अवसर पर फिलाटेली दिवस के अवसर पर स्कूलों में ढाई आखर के संबंध में वर्कशाप कराया गया, जिसमें ‘डिजिटल युग में पत्र लेखन के महत्व‘ को समझाया गया। फिलाटेली (डाक टिकट संग्रहण) खाता खोलने हेतु ग्राहकों में प्रचार-प्रसार करके अधिक से अधिक खोले जाने का प्रयास किया जावेगा। फिलाटेली प्रश्नोत्तरी, प्रतियोगिताएं, क्वीज, फिलाटेली सेमीनार और वॉकशाप का आयोजन किया गया था ।
राष्ट्रीय डाक सप्ताह के उत्सव के माध्यम से डाक विभाग अपनी सभी नवीनतम् सेवाओं को जनता के बीच ले जाने का प्रयास कर रहा है । सभी संभागों में ग्राहक मिलन सम्मेलन के आयोजन से डाक विभाग अपनी सुविधाओं के सुधार हेतु आवश्यक सुझाव भी प्राप्त करेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here