Home छत्तीसगढ़ लक्ज़री लिविंग के लिए रायपुरियंस का नया पता द एड्रेस, अवंति विहार

लक्ज़री लिविंग के लिए रायपुरियंस का नया पता द एड्रेस, अवंति विहार

93
0

रायपुर (विश्व परिवार)। आर एण्ड जी ग्रुप द्वारा शहर के मध्य अवंति विहार में अल्ट्रा लक्ज़री लाइफस्टाइल के साथ एक क्लब रेजीडेंसी का नया एहसास, एक साथ ही कैंपस में सकुन देने वाला प्रोजेक्ट द एड्रेस ने अब अपना आकार लेना शुरु कर दिया है।
आर एण्ड जी ग्रुप के इस प्रोजेक्ट को पिता और पुत्री एक ऐसा ब्रांड बनाना चाहती है जिसका सपना देखा तो सभी ने है लेकिन साकार बहुत ही कम हो पाया। उसी सपने को पूरा करने के लिए ग्रुप के आर एण्ड जी ग्रुप के संचालक राजेश कुकरेजा और उनकी बेटी आर्टिटेक्ट व इंटीरियल डिजाइनर तमन्ना कुकरेजा ने अवंति विहार में द एड्रेस के साथ साकार करने का बीड़ा उठाया है।
राजेश कुकरेजा और तमन्ना कुकरेजा का मानना है कि घर केवल दीवारों से सजा होने के बजाय अपने सपने के अनुरूप सजा होना चाहिए और इसी सपने को साकार करता है द एड्रेस । द एड्रेसके बंगलों की डिजाइन ओनर्स फ्लोर कॉन्सेप्ट की तर्ज पर तैयार की गई है जो ऊंचाईयों पर रहकर बंगले में रहने का एहसास कराते है।
यहाँ पर मॉडल बंगलों ऑन हाईट्स तैयार है, जहां एक फ्लोर पर 5500 स्क्वेयर फीट पर बने बंगले में बड़ा लिविंग रूम,डायनिंग हाॅल, लक्ज़री बेडरू, किचन, बॉलकनी और अत्याधुनिक रूप से तैयार किया गया डिज़ाइनर बंगलों, चारों तरफ़ से ओपन घर, बेडरूम में अटैच्ड बालकनी जहां से शहर का नजारा देखने को मिलता है। इसके साथ ही क्लब हाउस और बच्चों के लिये प्ले जोन भी हैं। सीनियर सिटीजन का ध्यान रखते हुए इसकी डिजाइन तैयार की गई है जिसमें वे खुली प्राकृतिक सौंदर्यता का आनंद ले सकें। 60 लिमिटेड एडिशन वाले द एड्रेस में रहने वाले एक नया एहसास का अनुभव करेंगे।
द एड्रेस में अलग से एक टावर में लग्जरी बिजनेस टावर बनाया गया है जहां बिजनेस में अपने बिजनेस को एक नया आयाम दे सकते हैं। अत्याधुनिक इस बिजनेस टावर जोन में  में स्वीविंग पुल,लाइब्रेरी, गेमिंग जोन है जहां सकुन के पल यहां बीता सकते हैं।

~~~~~~~~~~~~~~

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here