Home आरंग 45 वर्षो से हो रहा है भिलाई में रामलीला का मंचन, संस्कृति...

45 वर्षो से हो रहा है भिलाई में रामलीला का मंचन, संस्कृति को बचाने सराहनीय पहल

25
0

आरंग(विश्व परिवार)। आज के युवा पीढ़ी टीवी मोबाइल के चलते अपने संस्कृति, सभ्यता से दूर होते जा रहे हैं।वही अंचल के ग्राम भिलाई में रामलीला मंडली के संयोजक रामाधार साहू और पुरुषोत्तम जलछत्री के संयोजन में 45 वर्षों से 10 दिवसीय रामलीला का मंचन होते आ रहा है।प्रति वर्ष यहां कुंवार नवरात्र से ही राम जन्म से रावण वध एवं राम राजतिलक तक रामलीला का मंचन होता है।रामलीला के मंचन में बच्चों व नवयुवकों सहित बुजुर्गगण भी किरदार निभाते है।अपने संस्कृति को बचाने गांव की छोटी छोटी बालिकाएं भी रामलीला मे भाग लेती हैं ।मंडली के सदस्यों ने बताया रामलीला मंचन का उद्देश्य धर्म का प्रचार करना एवं बच्चों में संस्कार विकसित करना है। साथ ही भगवान श्रीराम की कथा को जन जन तक पहुंचाना तथा सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। रामलीला में कृष्णा साहू,शेखर साहू,नीलकंठ निर्मलकर,चुन्नी पटेल, चन्द्रिका साहू, लालजी साहू, रुपकुमार साहू,गौतम साहू, देवनाथ धीवर,किशन निर्मलकर,कृष्ण कुमार चंद्राकर,गिरधारी साहू,राजेश्वर साहू, देवशरण चंद्राकर,बेनीराम साहू,कुमार जलछत्री, उत्तम साहू,तातु साहू,मुख्य किरदार निभाते है।उक्त जानकारी भिलाई निवासी शिक्षक गोपाल राम चंद्राकर ने देते हुए बताया इस वर्ष भी दस दिवसीय रामलीला का मंचन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here