Home राजस्थान भगवान किसका बुरा एवं भला नहीं करते बुरा एवं भला तो अपने...

भगवान किसका बुरा एवं भला नहीं करते बुरा एवं भला तो अपने कर्म करते हैं पवित्रमति माताजी

43
0

नौगामा(विश्व परिवार)। परम पूज्या आर्यिका 105 पवित्रमति माताजी के सानिध्य में आज प्रातः 1008 भगवान महावीर समवरशरण मंदिर जी आदिनाथ मंदिर में माताजी के सानिध्य में विशेष शांति धारा अभिषेक किया गया अभिषेक की पश्चात 10र्वे तीर्थंकर 1008 भगवान शीतल नाथ का मोक्ष कल्याण बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया आज का निवार्ण लाडू चढ़ाने का प्रथम सौभाग्य गांधी सरोज वाइफ ऑफ अजीत कुमार पंचोली प्रदीप लक्ष्मी लाल को प्राप्त हुआ ।
इसके उपरांत माता जी का चातुर्मास पंडाल में आगमन हुआ मंगलाचरण के बाद माता जी का मंगल प्रवचन हुआ माताजी ने अपने प्रवचन में कहा कि भगवान किसका बुरा एवं भला नहीं करते बुरा एवं भला तो अपने कर्म करते हैं जैसे कर्म किए है उसी का फल हमें मिलता है भगवान को दोष देने से क्या होगा अच्छे कार्य करोगे तो अच्छा मिलेगा बुरा कार्य करोगे बुराई ही मिलेगी। पुरुषार्थ अच्छा करो संकट से घबराना नहीं
इस अवसर पर आज बाहर से पधारे हुए यात्रियों का चातुर्मास कमेटी द्वारा अतिथियों को पगड़ी पहनाकर दुपट्टा उड़ा कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर माताजी ने कहा कि आगामी दिनों में नौगामा नगर में सर्वतोभद्र विधान का आयोजन एवं पीछी परिवर्तन का भव्य कार्यक्रम होगा आप सभी को धर्म लाभ लेना है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here