Home Blog मानकों के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 14...

मानकों के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 14 अक्टूबर को विश्व मानक दिवस मनाया

50
0

रायपुर (विश्व परिवार)। मानकों के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल 14 अक्टूबर को विश्व मानक दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर, भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार देश में गुणवत्ता चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “बेहतर दुनिया के लिए साझा दृष्टिकोण” की थीम पर विभिन्न जिलों में कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

विश्व मानक दिवस समारोह के एक हिस्से के रूप में, भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा दिनांक 14अक्टूबर 2024 को  रायपुर में ‘मानक महोत्सव’कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उद्योगों, सराफा संगठन,  व्यापार संगठन एवं मानक क्लब से जुड़े शैक्षिणक संस्थान से 500 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहें। इस  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीयसांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक सभा क्षेत्र, रायपुर,छत्तीरसगढ़ शासनसम्मिलित रहें। श्री बृजमोहन अग्रवाल, ने अपने संबोधन में देश में गुणवत्ता जागरूकता पैदा करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो के प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने राष्ट्र निर्माण, विश्व व्यापार एवं सभी व्यक्तियों के दैनिक जीवन में मानकों के महत्व के विषय में बताते हुए कहा कि मानकों के अनुपालन से राज्य् में औद्योगिकीकारण को बढ़ावा मिलेगा एवं भारतीय उत्पाहदों कि विदशों में भी मांग बढ़ेगी। उन्होकनें कहा कि छत्ती सगढ़ प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध प्रदेश है, जिससे कि राज्यप में तीव्र औद्योगिक विकास की प्रबल संभावनायें हैं। इससे रोजगार सृजन, आर्थिक विकास और बेहतर बुनियादी ढ़ाचे को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में माननीय सांसद द्वारा राज्य् में गठित मानक क्लाबबों के शिक्षाविदों एवं औद्योगिक संस्था्नों को स्मृदति चिन्हे देकर सम्माानित भी किया गया।

माननीय सांसद ने शैक्षणिक संस्थाननों में गठित स्टैाण्डकर्ड क्लयबों में संचालित किये जाने वाले गतिविधियों कि सराहना करते हुए कहा कि छात्र ही भविष्यठ है और वे ही आधार हैं जिस पर एक मजबूत जिवन्त  और गतिशील राष्ट्र का निर्माण होता है। बच्चों को उनके प्रारंभिक वर्षों में जो मूल्य सिखाए जाते हैं, वे उनके युवा मन में समाहित हो जाते हैं और एक ऐसे बल गुणक के रूप में काम करते हैं जो किसी राष्ट्र के भविष्य को बदलने की क्षमता रखता है।

श्री सुमित कुमार, निदेशक और प्रमुख, भारतीय  मानक ब्युरो  रायपुर ने शैक्षणिक संस्थानों में मानक क्लबों की विभिन्न  गतिविधियों के बारे में बताया जिसमें कि क्ल बों की स्थापना, सरकारी अधिकारियों के लिए संवेदीकरण प्रशिक्षण, उद्योगों और जौहरियों के लिए हैंडहोल्डिंग पहल सहित भारतीय  मानक ब्युरो  की विभिन्न पहलों के बारे में जानकारी दी। तकनीकी सत्र में, डॉ. श्या मा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीिय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानन नया रायपुर से श्री डॉ. संतोष कुमार सहायक प्राध्यारपक द्वारा आर्टिफिसियल इंटीलीजेंस (ए.आई.) के औद्योगिक विकास के महत्वोता के बार में बताया।श्री राहुल कुमार गुप्ता, उप निदेशक,भारतीय  मानक ब्युरो  रायपुर ने विश्व मानक दिवस 2024 की थीम ‘एक बेहतर दुनिया के लिए साझा दृष्टिकोण’ उद्योग, नवाचार और बुनियादी ढांचे पर प्रस्तुति दी।श्री वी. राजेश्वलर राव, उप महानिदेशक, आकाशवाणी, रायपुर, श्री संजीव कुमार, मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर,डॉ. ए. बी. सोनी, निदेशक, राष्ट्री य प्रौद्योगिकी संस्थाान, रायपुर एवं डॉ. आलोक साहू, निदेशक सीपेट रायपुर,कार्यक्रम में उपस्थित रहें। इस अवसर पर मानक क्ला बों के द्वारा सांस्कृबतिक कार्यक्रम प्रस्तुनत किये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here