रायपुर(विश्व परिवार)। नगर पंचायत माना कैम्प अंतगर्त वार्ड 1 से 15 तक मतदाता सूची में नाम परिवर्धन संशोधन एवं विलोपन का कार्य बुधवार 16 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है, जो 23 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया है। मतदाता सूची में परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन का कार्य बीएलो के द्वारा किया जा रहा है। इसकी सूचना एक दिन पहले ही कार्यालय नगर पंचायत माना कैम्प द्वारा दी गई है। ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 1 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण होने पर आवश्यक दस्तावेज के साथ नाम जुड़वाने संबंधित दस्तावेज आधार कार्ड या राशन काड, जन्मतिथि त्रुटि है तो 5 वी, 8 वीं या 10 वी की अंकसूची नाम विलोपन हेतु दस्तावेज, मृत्यु प्रमाण पत्र, शादी या स्थानांतरण के लिए पंचनामा नाम संशोधित हेतु दस्तावेज, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्मतिथि त्रुटि हेतु कोई एक अंकसूची 5वीं, 8वीं या 10 वीं की प्रस्तुत कर सकते हैं।
प्राधिकृत अधिकारी गंगाधर कोसरिया सहायक शिक्षक वार्ड क्रमांक 6,7 और 5, स्थान कमाण्डेट ऑफिस माना कैम्प नरेन्द्र कुमार देशलहरे, श्रीमती ममता कुजुर सहायक शिक्षक वार्ड क्रमांक 10,9,814,15,1 और 11 स्थान शा.प्रा.शाला माना कैम्प विकास सोनकर, श्रीमती शारदा ध्रुव सहायक शिक्षक वार्ड क्रमांक 4,3,2,13 और 12 स्थान आई.टी.आई. माना कैम्प राधेश्याम बांधे की ड्यूटी लगाई है।