Home रायपुर रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज से नामांकन पत्रों की बिक्री...

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज से नामांकन पत्रों की बिक्री और दाखिल की प्रक्रिया शुरू

39
0

रायपुर(विश्व परिवार)। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज से नामांकन पत्रों की बिक्री और दाखिल की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कलेक्टोरेट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जहां बाहरी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। प्रत्याशी 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। इस दौरान 28 अक्टूबर को स्क्रूटनी और 30 अक्टूबर को नामांकन वापसी की अंतिम तारीख तय की गई है। मतदान 13 नवंबर और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
रायपुर दक्षिण उपचुनाव की तैयारी के तहत कलेक्टर गौरव सिंह और एसएसपी संतोष सिंह ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए सुविधाएं और सुरक्षा इंतजामों की जांच की। कलेक्टर ने मतदाताओं के लिए अलग प्रवेश और निकासी द्वार के साथ पेयजल, शौचालय और वेटिंग हॉल जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही जिला कलेक्टर ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों के बिना अनुमति उपयोग पर रोक लगा दी है। कोलाहल मुक्त वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर ने बिना अनुमति ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अनुमति प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रायपुर को सक्षम प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।
उपचुनाव के दौरान निर्वाचन व्यय की सख्त निगरानी के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 9 उड़नदस्ता दल, 12 स्थैतिक निगरानी दल और 2 वीडियो अवलोकन दल तैनात किए गए हैं। इसके अलावा चार स्थैतिक नाकों की स्थापना की गई है, जिनमें टिकरापारा, पुरानी बस्ती, आजाद चौक और कोतवाली थाना शामिल हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here