माताओं का हुआ उन्मुखीकरण आरंग (विश्व परिवार)। । शनिवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर चरौदा में आजिविका ग्राम संगठन अध्यक्ष श्रीमती शकुन चंद्राकर की अध्यक्षता में बिहान समूह की महिलाओं की आम सभा रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत चरौदा के सरपंच श्रीमती दया साहू रही। वहीं विशिष्ट अतिथि उप सरपंच तोषन साहू सहित समस्त पंचगण रहे। इस मौके पर आजिविका ग्राम संगठन की सचिव सरस्वती साहू ने वार्षिक आय व्यय प्रस्तुत किया।इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। साथ ही महिलाओं का सुआ नृत्य,फूग्गा फूलाओ, इनाम पाओ,दीप जलाओ इनाम पाओ खेल भी रखा गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।सभी विजेताओं ,अतिथियों व आजिविका मिशन के पदाधिकारियों को महिला संगठन की महिलाओं ने अंग वस्त्र व श्रीफल भेंटकर कर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल ने किया। इस दरम्यान उन्होंने माताओं का उन्मुखीकरण करते हुए बच्चों की शिक्षा दीक्षा और संस्कार पर माताओं की भूमिका से अवगत कराया।
इस अवसर पर रसनी कलस्टर से दिव्या चंद्राकर ,संगीता देवदास, टुकेश्वरी चंद्राकर ,रामेश्वरी साहू, महिला संगठन चरौदा से श्रीमती शकुन चंद्राकर ,मेनका धीवर,मोगरा साहू, मिथिला निर्मलकर, किरण धीवर, मिथिला धीवर, वरिष्ठ नागरिक प्रहलाद वैष्णव, लोचन साहू,तुलसी पाल, विष्णु साहू, संतोष साहू, संतोष कोसरिया, हेमाराम परमार,मेघराज धीवर, गायत्री परिवार के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में आजिविका मिशन से जुड़ी महिलाओं, बच्चों व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।