Home रायपुर भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी इस दिन भरेंगे नामांकन

भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी इस दिन भरेंगे नामांकन

37
0

रायपुर(विश्व परिवार)। आगामी 13 नवंबर 2024 को रायपुर दक्षिण में उपचुनाव होने जा रहा हैं, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुटी हुई हैं. उपचुआव के चलते भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 25 अक्टूबर को शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय समेत भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन रैली एकात्म परिसर से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक निकाली जाएगी। इससे पहले, 23 अक्टूबर को शुभ मुहूर्त में सोनी नामांकन का पहला सेट दाखिल करेंगे।
भाजपा ने रायपुर दक्षिण सीट के उपचुनाव के लिए सुनील सोनी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है, और पार्टी ने पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरने का संकेत दिया है। इसी कड़ी में, एकात्म परिसर में भाजपा की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें चुनाव की आगे की रणनीति और कार्य योजना तैयार की गई। रायपुर दक्षिण के विभिन्न मंडलों की जिम्मेदारी भाजपा विधायकों को सौंपी गई है, और कार्यकर्ताओं को चुनाव से संबंधित भूमिकाएं दी जा रही हैं।
विधायकों को सौंपी गई विशेष जिम्मेदारियां
चुनावी तैयारियों के तहत, विधायक पुरंदर मिश्रा को सिविल लाइंस मंडल, मोतीलाल साहू को पुरानी बस्ती मंडल, और राजेश मूणत को लाखे नगर मंडल की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, केदार गुप्ता और अवधेश जैन को सदरबाजार मंडल का प्रभार सौंपा गया है।
भाजपा की यह तैयारी इस उपचुनाव को लेकर उनके गंभीर दृष्टिकोण को दर्शाती है, जहां सुनील सोनी का नामांकन रैली भी पार्टी के उत्साह और ताकत का प्रदर्शन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here