छात्रों ने कैदियों के व्यावसायिक प्रशिक्षण और अपराध एवं सजा से संबंधित विषयों का किया अवलोकन….
रायपुर(विश्व परिवार)। श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के विधि विभाग के छात्रों ने केंद्रीय जेल रायपुर का भ्रमण कर जेल प्रशासन और अपराध एवं सजा से संबंधित विषयों का जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ अधिक समय तक जेल के प्रशासनिक अधिकारियों एवं कैदियों से वार्तालाप कर जेल की कार्यप्रलानी को समझा।
सभी छात्रों के जेल में प्रवेश के पूर्व पहचान पत्रों की गहन जांच की गई तत्पश्चात उन्हें जेल में प्रवेश करने की अनुमति दी गई। जेल के दो उप-अधीक्षकों ने जेल प्रशासन और उसके इतिहास के महत्वपूर्ण पहलुओं अवगत कराया एवं भौतिक रूप से भी छात्रों को जेल के बैरक, रसोई और आधुनिक मिलाप कक्ष का भ्रमण कराया। जेल अधिकारियों ने बताया कि जेल एक आत्म निर्भर गांव की तरह काम करता है तथा जेल में कैदियों के दैनिक उपयोग में आने वाले वस्तुओं का निर्माण कैदियों के द्वारा किया जाता है जैसे काष्ठ सामग्री, कपड़ा, सब्जी, गौशाला से दूध आदि। साथ ही अधिकारियों ने बताया कि जेल कैदियों को स्कूली शिक्षा के लिए जेल में पढ़ाया जाता है। तथा उच्च शिक्षा के लिए इग्नू के माध्यम से उनकी परीक्षाएं जेल परिसर में ही संपन्न कराई जाती है।
छात्रों को वह स्थान दिखाया गया जहां पर पूर्व में अपराधियों को फंसी पर चढ़ाया जाता था। साथ ही अधिकारियों ने बताया कि यहां पर कैदियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाता है। जेल में ही कैदियों के लिए अस्पताल, विधिक परामर्श केंद्र एवं उनकी स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए सक्षम चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध रहते है। विधि विभाग की छात्राओं को महिला जेल का भी भ्रमण महिला स्टाफ के द्वारा भी कराया गया।
इस भ्रमण में छात्रों को जेल की प्रशासनिक प्रणाली, कैदियों के पुनर्वास एवं उनके व्यावसायिक प्रशिक्षण से संबंधित, व्यावहारिक जानकारी प्राप्त हुई।विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्रद्धा पांडेय ने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य विधि छात्रों को वास्तविक रूप से आपराधिक प्रशासनिक प्रणाली के बारे में जानकारी देना था।
इस शैक्षणिक भ्रमण में विधि विभाग श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के 30 छात्रों के साथ विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्रद्धा पांडेय, सहायक प्राध्यापक श्री अभिषेक कुमार मिश्रा, श्री रेवती रमन चन्द्रा, श्रीमती शालिनी कुर्मी एवं श्रीमती रूपल अग्रवाल उपस्थित रहे। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए विधि विभाग केंद्रीय जेल रायपुर के जेल सुपरिटेंडेंट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर का हृदयतल से धन्यवाद करता है।