Home धर्म चंद्रोदय तीर्थ चांदखेड़ी के आदिनाथ भगवान के दर्शन कर मेरा रोम रोम...

चंद्रोदय तीर्थ चांदखेड़ी के आदिनाथ भगवान के दर्शन कर मेरा रोम रोम हुआ पवित्र डॉक्टर कल्याण गंगवाल

52
0

चांदखेड़ी(विश्व परिवार)। आज चंद्रोदय तीर्थ क्षेत्र चांदखेड़ी पर भारत गौरव शाकाहार के प्रचार प्रसार में अग्रणी महाराष्ट्र सरकार द्वारा पद्मश्री के लिये नामांकित सम्माननीय डॉ कल्याण गंगवाल पुणे अपनी धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रकला गंगवाल के साथ दर्शन करने हेतु पधारे।
उनको आदिनाथ भगवान की शांतिधारा अभिषेक करने का पुण्य लाभ प्राप्त हुआ इस अवसर पर उनके क्षेत्र कमेटी की ओर से अभिनंदन किया गया।
भगवान के दर्शन कर वह काफी अभिभूत एवम गदगद दिखाई दिए उन्होंने अपने अनुभव को सांझा करते हुए कहा की मुझे यहां आकर बहुत ही आनंद की अनुभूति हुई है। यहां की प्रतिमा एवं यहां के स्थान की वर्गणाए इतनी पवित्र है कि यहां पर आकर रोम-रोम पुलकित हो जाता है। उन्होंने एक दिव्या चमत्कार के बारे में बताया कि मेरी उम्र काफी है लेकिन मुझे लग रहा था कि शांति धारा करते हुए मेरे हाथ कपकपाएगे आएंगे लेकिन आधे घंटे तक मुझे कुछ नहीं हुआ। और जब अभिषेक किया तो मेरी भुजाएं ऊर्जा से भर गई।
उन्होंने क्षेत्र कमेटी का भी धन्यवाद दिया और यहां के प्रबंधन की भी जमकर तारीफ की मन करता है कि चातुर्मास में महीने दो महीने यही रहे। जीवन के अंतिम क्षणें और ऐसा मन करता है कि प्रभु के समीप ही रहे। यहां की वर्गणाए सचमुच बहुत पवित्र है। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं सुधा सागर जी महाराज के आशीर्वाद तो हमें मिलते रहे हैं लेकिन भगवान आदिनाथ की प्रतिमा भुज सचमुच अद्भुत है अद्भुत है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here