जगदलपुर (विश्व परिवार)। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.ने आगामी दिनों में आयोजित होने वाले दीपोत्सव, 22 जनवरी की विभिन्न कार्यक्रम, मुख्यमंत्री का संभावित प्रवास और अन्य मंत्रियों का जिले में प्रवास सहित लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में चर्चाकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री विजय ने पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह का लॉ एंड ऑर्डर की पहली बैठक में स्वागत किया।
कलेक्टर ने कहा कि दीपोत्सव के दौरान भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था, वीआईपी के आगमन की व्यवस्था, 22 जनवरी को विभिन्न आयोजन में बाइक रैली, भव्य शोभा यात्रा, मंदिरों में भीड़, रामायण मंडली का कार्यक्रम शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा। इसके अलावा लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के तहत विधानसभा चुनाव के दरमियान हुई कमीपेशी को दूर कर अन्य व्यवस्था में राजस्व और पुलिस के अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने पर चर्चा किए। साथ ही विकासखंड स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजन के संबध में निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि यहां की चुनौती का सभी को मिलकर सामना करना है। सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहें, सूचना संकलन पर अधिक जोर दें। अप्रत्याशित घटनाओं के लिए हमेशा तैयार रहें। उन्होंने कहा कि सभी मैदानी अधिकारी आयोजकों से सतत संपर्क कर सुरक्षा व कानून व्यवस्था के मापदंडों का पालन सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंबुरकर, महेश्वर नाग, योगेश देवांगन, सीएसपी विकास कुमार सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और पुलिस, तहसीलदार और थाना प्रभारी भी उपस्थित थे।