Home रायपुर स्वामी आत्मानंद स्कूल में विद्यार्थियों से हो रही अवैध वसूली

स्वामी आत्मानंद स्कूल में विद्यार्थियों से हो रही अवैध वसूली

39
0

रायपुर(विश्व परिवार)। स्वामी आत्मानंद स्कूल अंग्रेजी माध्यम सिमगा में पिछले दो वर्षों से प्राचार्य द्वारा एसटीएससी ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों से पैसे की अवैध वसूली की जा रही है। गुढिय़ारी निवासी संग्राम सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य शासन द्वारा गरीब तबके के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क शिक्षा प्रदाय करने बाबत आत्मानंद स्कूलों का निर्माण किया गया था किंतु प्राचार्य द्वारा राज्य शासन के आदेश को दरकिनार कर खुलेआम वसूली की जा रही है इस संबंध में संग्राम सिंह ने लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक को भी पत्र द्वारा सूचित किया था इसके बाद भी उक्त प्राचार्य के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होना संदेह उत्पन्न करता है। संग्राम सिंह ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि 23 सितंबर 2022 को पत्र क्रमांक ए-556 में स्पष्ट रूप से निशुल्क गुणवत्तायुक्त शिक्षा ग्रहण करवाने के लिए निर्देश दिये गये थे इसके बाद भी इस तरह की वसूली होने से राज्य शासन के शिक्षा विभाग की छबि धूमिल करने की घटना है। उन्होंने संभागीय संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भाटापारा बलौदाबाजार एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षा को ज्ञापन सौंपकर उक्त प्राचार्य के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here