Home छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने आपातकालीन आईसीयू का किया उद्घाटन

स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने आपातकालीन आईसीयू का किया उद्घाटन

61
0
  • बलरामपुर जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

रायपुर/बलरामपुर (विश्व परिवार)। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में तातापानी महोत्सव के समापन अवसर पर पहुंचे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अस्पताल के पूरे परिसर में भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने ओ.पी.डी पर्ची कांउटर, डायलिसिस यूनिट, सर्जीकल वार्ड, मेडिकल वार्ड एवं एसएनसीयू का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल के द्वारा आपातकालीन आईसीयू का उद्घाटन किया गया, इससे स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार होगा। इस दौरान सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा, पूर्व सांसद श्री कमलमान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील, मंडल अध्यक्ष श्री आशीष सिंह (अंश), प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो एवं स्वास्थ्य विभाग से संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें सरगुजा संभाग डॉ. पी.एस. सिसोदिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.सी. बैनर्जी, सिविल सर्जन डॉ. रामेश्वर शर्मा, आवासीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध सिंह, अस्पताल प्रबंधक डॉ. राकेश थापा एवं अधिक संख्या में कार्यकर्ता एवं विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here