Home जगदलपुर सरगीपाल की छात्राओं को सांसद ने वितरित किया निशुल्क साइकिल,छात्राओं की शैक्षिक...

सरगीपाल की छात्राओं को सांसद ने वितरित किया निशुल्क साइकिल,छात्राओं की शैक्षिक यात्रा सुगम हो – सांसद महेश कश्यप

32
0

जगदलपुर(विश्व परिवार)। सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत राज्य में स्कूली छात्राओं को दूर दराज ग्रामों से स्कूल पहुंचने में कठिनाइयों का सामना न करने पड़े इस उद्देश्य से साइकिलों का वितरण किया जा रहा है। इसी के तहत जिले के बकावण्ड विकासखंड अंतर्गत सरगीपाल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्तर सांसद महेश कश्यप ने सरगीपाल, राजनगर एवं शासकीय हाई स्कूल कोसमी की छात्राओं को सायकल वितरित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद महेश कश्यप ने कहा की छात्राओं को साइकिल मिलने से उन्हें स्कूल आने-जाने में सहूलियत होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सोच के अनुरूप राज्य की छात्राओ का पढ़ाई में मन लगा रहे। जिससे कि परिणाम शानदार होकर राज्य का नाम रोशन हो सके एवं छात्राओं को समय पर स्कूल जाने के लिए किसी पर निर्भर ना होना पड़े और स्वयं अपनी साइकिल से विद्यालय आवाजाही कर सके। साइकल वितरण कार्यक्रम मे उपस्थित हुए सांसद बस्तर का ग्रामीणों ने अपनी परम्परा के अनुसार भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष बकावण्ड धनुर्जय कश्यप,अनुसूचित जाति मोर्चा से वनवासी मौर्य,जनपद सदस्य सुनील सेठिया,पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित त्रिवेदी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुप्ता,विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीनिवास मिश्रा,प्राचार्य श्री अनंत राम कश्यप, एवं प्राचार्य पुरुषोत्तम साहू उपस्थित हुए एवं सभी ने छात्राओं को साईकिल वितरित किया।
संस्था का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए संस्था की प्राचार्या श्रीमती एम सुजाता नायडू ने कहा की कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल प्रोत्साहित करना था, बल्कि उनकी शैक्षिक यात्रा को सुगम बनाना भी है। उन्होंने पालकों से भी उनकी शिक्षा की ओर ध्यान देने आह्वान किया।
पालकों,अतिथियों और शिक्षकों विद्यार्थियों के प्रगति पर विचार विमर्श किया और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिये आपसी समन्वय की प्रतिबद्धता जताई एवं शिक्षक प्रदीप पाडी के द्वारा उपस्तिथ जनों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुश्री रेणुबाला ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here