Home डोंगरगढ़ पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय डोंगरगढ़ में ओडिसी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय डोंगरगढ़ में ओडिसी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति

30
0

डोंगरगढ़(विश्व परिवार)। डोंगरगढ के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के द्वारा Routes to Roots के अंतर्गत पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय डोंगरगढ़ में ओडीसी शास्त्रीय नृत्य के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गयाजिसमें अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ओडिसी नृत्यक गुरु श्री रूद्र प्रसाद स्वाईन के द्वारा शानदार प्रस्तुति कर बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान किया । जिसमें भूमि वंदना, मंगलाचरण, पल्लवी एवं कृष्ण लीला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस कार्यशाला के संयोजक शिवम चौहान ने अपना अनुभव भी साझा किया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य का प्रचार प्रसार करना और उन्हें संजोय रखना है और बच्चों में रुचि जागृत करना।
इस अवसर पर प्राचार्य श्री एस आर कुजुर ने Routes to Roots के अंतर्गत कार्यशाला में ओडिसी नृत्य की सराहना की और शास्त्रीय कला और संगीत के लिए अभीप्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक संतोष कुमार द्वारा किया गया एवं श्री संजू नाग देवे सर द्वारा आए हुए कलाकारों का आभार व्यक्त किया गया बता दे कि डोंगरगढ़ के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में समय समय पर रचनात्मक कार्यक्रम होते रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here