Home बचेली एनएमडीसी, बचेली में सतर्कता जागरूकता सप्ताह प्रारंभ

एनएमडीसी, बचेली में सतर्कता जागरूकता सप्ताह प्रारंभ

37
0

बचेली(विश्व परिवार)। एनएमडीसी, बचेली में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का प्रारंभ 28.10.2024 को हुआ । जिसके तहत एनएमडीसी के प्रशासनिक भवन प्रांगण में और विभिन्न कार्यस्थलों पर कर्मचारियों,अधिकारियों एवं ठेका श्रमिकों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई गई । हर वर्ष की भांति इस वर्ष सतर्कता जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस वर्ष की विषय वस्तु केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि“ घोषित की गई है।
इस बार यह सप्ताह 28.10.2024 से 03.11.2024 तक मनाया जा रहा है । इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कर्मचारी, शिक्षकगण, अपोलो स्टाफ, सीआईएसएफ और बच्चे प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित होंगे। इस बार केन्द्रीय सतर्कता आयोग के द्वारा सभी नागरिको को ई-प्लेज लेने के लिए आव्हान किया गया जिसमें सभी नागरिक https://pledge.cvc.nic.in वेब साईट में जाकर ई-प्लेज ले सकते हैं और ई-प्लेज लेने का प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here