- भिलाई में डाक विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 228 अभ्यार्थिंयों को दिया गया नियुक्ति पत्र
रायपुर(विश्व परिवार)। रोजगार मेला के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरकारी नौकरी मे चयनित 51 हजार से अधिक अभ्यार्थिंयों को आज नियुक्ति पत्रों का वितरण किया। छत्तीसगढ – भिलाई में डाक विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 228 अभ्यार्थिंयों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।
देशभर में 40 जगहों पर इस रोज़गार मेले का आयोजन किया गया था। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए सार्थक अवसर प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाएगा।
भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में डाक विभाग अधिकारी, बीएसपी अधिकारी, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव, ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर समेत बड़ी संख्या में नियुक्त अभ्यर्थी हैं मौजूद थे।
इस मेंले में डाक विभाग, राज्य कामगार विमा महामंडल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, रेल्वे, सीमा सुरक्षा बल, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, भारतीय खाद्य महामंडल, भिलाई इस्पात प्रकल्प और भारतीय सूचना प्रौद्योगिक जैसे संस्थानों में कुल 228 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
इस समय दुर्ग के विधायक ललित चंद्राकर और गजेंद्र यादव तथा मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमती वीणा आर श्रीनिवासन, निदेशक डाक सेवा दिनेश कुमार मिस्त्री उपस्थित थे।
नवनियुक्त भर्तियों को iGOT कर्मयोगी पोर्टल पर उपलब्ध एक ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से आधारभूत प्रशिक्षण लेने का अवसर मिलेगा. 1400 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं जो भर्तियों को अपनी भूमिकाओं को प्रभावी ढंग से निभाने और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करेंगे।
रोजगार मेला देश में रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. इस दौरान पीएम मोदी ने धनतेरस की लोगों को बधाई भी धी. उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को धनतेरस की शुभकामनाएं देता हूं।