Home रायपुर प्रदीप उपाध्याय आत्महत्या मामले में दोषी लोगों पर त्वरित कार्रवाई की मांग

प्रदीप उपाध्याय आत्महत्या मामले में दोषी लोगों पर त्वरित कार्रवाई की मांग

44
0

रायपुर(विश्व परिवार)। कलेक्टोरेट में एक कर्मचारी द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने के संदर्भ में छत्तीसगढ़ी युवा विप्र संगठन ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने जांच समिति का गठन करने आग्रह किया।
ज्ञापन में युवा विप्र संगठन ने कहा है कि तहसील/कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ शासकीय कर्मी प्रदीप उपाध्याय को आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाना पड़ा है। उन्होंने एक सुसाईड नोट भी लिखा है जिसमे उन्होंने आत्महत्या का कारण कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की प्रताड़ना बताया है। सुसाइड नोट में उन्होंने अधिकारियों का नाम भी उल्लेखित किया है।
सुसाइड नोट में उल्लेखित प्रताड़ना जिसमे जानबूझकर परेशान करने के उद्देश्य से बार बार स्थानांतरण, जातिसूचक शब्दों का दुर्भावना वश उपयोग ब्राह्मण को भगाओं जैसे घृणित मानसिकता से साथ जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर तिरस्कृत करने का उल्लेख है। इस आधार पर दोषी लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। प्रतिनिधि मंडल में युवा विप्र संगठन के अध्यक्ष साथ समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने जल्द से जल्द कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here