रायपुर { विश्व परिवार } : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर स्टेशनों में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष तैयारी की गई है। रायपुर एवं दुर्ग स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ लगाया गया है। त्योहारों के अवसर पर स्टेशनों पर यात्रियों को किसी भी सुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए स्वयं मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार ने रायपुर स्टेशन पर वस्तु स्थिति का जायजा लिया पूछताछ एवं टिकट काउंटर से लेकर प्लेटफार्म, यात्रियों के बैठने की व्यवस्था पेयजल व्यवस्था कैटरिंग स्थलों एवं साफ सफाई की व्यवस्था स्वच्छता का निरीक्षण किया एवं संतुष्टि जाहिर की । यात्रियों के चढ़ने, एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म का उपयोग करते समय सावधानी रखने, लिफ्ट ओवरलोडेड ना हो एस्केलेटर का संचालन सही हो इसकी सुनिश्चितता कर रहे वाणिज्य निरीक्षकों संबंधित स्टॉफ से चर्चा की। इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री राकेश सिंह सहित मुख्य स्टेशन प्रबंधक श्री एन के साहू एवं संबंधित अधिकारी एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे। मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर 139 एवं रेल मदद पर संपर्क करें। स्टेशन /ट्रेन में कार्यरत रेल कर्मी से संपर्क करें। स्टेशनों एवं ट्रेनों में स्वच्छता बनाए रखें डस्टबिन का उपयोग करें।