Home भोपाल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव की बधाई दी,सीजी के...

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव की बधाई दी,सीजी के गठन में पूर्व पीएम अटल अटल बिहारी वाजपेयी जी का बड़ा योगदान

27
0

भोपाल(विश्व परिवार)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आज से छत्तीसगढ़ का राज्योस्तव शुरू होगा। सीजी के गठन में पूर्व पीएम अटल अटल बिहारी वाजपेयी जी का बड़ा योगदान है। विकास से लेकर हर तरह से एमपी और सीजी का रिश्ता है। वहीं उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में छत्तीसगढ़ का विकास डगमगा गया था।
सोमवार को सीएम डॉ मोहन यादव ने झारखंड रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश का एक हिस्सा रहा है, हमारे संबंध सदैव अटूट रहेंगे। सीजी के गठन में हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। छत्तीसगढ़ कुछ समय के लिए गलत सरकार के कारण पीछे रह गया था, लेकिन अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है।
वहीं मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर हाथियों के आकास्मिक आगमन को नियंत्रित करने के लिए एक तालमेल स्थापित किया जाएगा। ताकि बड़े जानवरों के कारण उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से बचा जा सके। सीएम डॉ मोहन ने छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की अग्रिम बधाई दी है और कहा कि जल्द ही सीजी के सीएम विष्णुदेव साय से बातचीत की जाएगी।
आपको बता दें कि एमपी के मुखिया डॉ मोहन यादव आज 4 नवंबर को झारखंड और छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11.25 बजे भोपाल से रांची झारखंड के लिए रवाना हो गए है। दोपहर 12 बजे रांची जिले की काके विधानसभा के प्रत्याशी डॉ जीतू चरण राम के समर्थन में ए.सी.सी. ग्राउंड खलारी में जनसभा करेंगे। दोपहर 3.40 बजे झारखंड रांची से रायपुर आगमन होगा। शाम 4 बजे रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर सामाजिक संगठनों की बैठक करेंगे। शाम 6 बजे नया रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमनसिंह के साथ शामिल होंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here